Hindi

फोटोग्राफर्स से परेशान हुईं आराध्या बच्चन, हंसते हुए बोलीं- बस करो

आकाश अंबानी की वेड‍िंग पार्टी में बॉलीवुड के स‍ितारों का जमावड़ा लगा. वेड‍िंग के द‍िन और र‍िसेप्शन में स‍ितारे ट्रैड‍िशनल और ग्लैमरस लुक में नजर आए. बी-टाउन के इस सेल‍िब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन इस पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रेक्शन रहीं ऐश्वर्या राय और अभ‍िषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन. दरअसल, आराध्या बच्चन पार्टी में फोटोग्राफर्स को पहली बार फनी पोज देने के साथ ये कहते नजर आईं कि बस भी करो.

https://www.instagram.com/p/Bu0if55lVOH/?utm_source=ig_embed

 

आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की रॉयल वेड‍िंग 9 मार्च को मुंबई में बने ज‍ियो वर्ल्ड सेंटर में आयोज‍ित हुई. इस पार्टी के बाद 10 मार्च को र‍िसेप्शन पार्टी रखी गई. दोनों द‍िन अंबानी पर‍िवार की खुश‍ियों में शामिल होने पूरा बच्चन पर‍िवार पहुंचा.

https://www.instagram.com/p/Bu1WmvOlHy0/?utm_source=ig_embed

 

शादी में अमिताभ बच्चन, पत्नी जया और बेटी श्वेता नंदा के साथ नजर आए. ऐश्वर्या राय बच्चन और अभ‍िषेक बच्चन ने बेटी आराध्या संग एंट्री की. इस पार्टी में पहली बार मीड‍िया को फनी पोज देते हुए आराध्या बच्चन को कैप्चर किया गया. शादी के द‍िन जब आराध्या से फोटोग्राफर्स ने पोज देने के लिए लेफ्ट और राइट कहा, तो सबकी बातें सुनते हुए आराध्या ने फनी पोज द‍िए.

https://www.instagram.com/p/BuywO78DP4a/?utm_source=ig_embed

 

Show More

Related Articles

Back to top button