Hindi

टि्वंकल खन्ना ने किया सपोर्ट तो तनुश्री बोलीं- ‘आपके पति अक्षय कुमार नाना संग फिल्म कर रहे हैं’

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद कई रिश्तों पर असर डाल सकता है. तमाम लोगों ने तनुश्री का खुलकर सपोर्ट किया, इनमें से एक टि्वंकल खन्ना भी हैं, लेकिन तनुश्री ने अक्षय कुमार का हवाला उल्टे टि्वंकल के सपोर्ट पर ही सवाल उठा दिए.

ट्विंकल ने पत्रकार जेनिस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था- ”तनुश्री दत्ता को शेम और जज करने से पहले इसे पढ़ें. काम करने की जगह पर हैरेसमेंट और डरान-धमकाना ना हो, ये किसी भी महिला का मौलिक अधिकार है. इस बारे में बोलकर साहसी तनुश्री दत्ता ने बाकी महिलाओं के लिए गोल सेट किया है.

इसके बाद जब जूमटीवी ने तनुश्री से इंटरव्यू के दौरान टि्वंकल के सपोर्ट पर सवाल किया गया तो वे बोलीं, “सपोर्ट के लिए शुक्रिया मैम, लेकिन आपके पति (अक्षय कुमार) का क्या है. वे अभी भी नाना पाटेकर के साथ शूटिंग कर रहे हैं. इस बारे में क्या कहेंगी?”

https://www.instagram.com/p/BnGn3iBDPZ5/

आगे तनुश्री ने कहा, “ये मेरा सवाल है और ये सपोर्ट कितना जेनुइन साबित होगा है, यदि ये अनुशासनात्मक कार्रवाई में नहीं बदलता. उन्होंने मुझसे (नाना) अभी तक माफी नहीं मांगी, बल्क‍ि उल्टा झूठ बोल रहे हैं, ताकि जब आप उनके साथ काम करें तो उन्हें जीतने का अहसास हो

Show More

Related Articles

Back to top button