Hindi

जाने किस ने भेजा तनुश्री दत्ता को 2 कानूनी नोटिस , बोलीं- ‘उत्पीड़न के खिलाफ बोलने की सजा मिली’

तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद सुर्खियों में बना हुआ है. तनुश्री के सनसनीखेज आरोपों के बाद उन्हें दो लीगल नोटिस मिले हैं. एक्ट्रेस की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है. तनुश्री को नाना पाटेकर के अलावा विवेक अग्निहोत्री ने लीगल नोटिस भेजा है.

नोटिस मिलने के बाद तनुश्री ने कहा, “ये उत्पीड़न के खिलाफ बोलने का नतीजा है. उन्होंने कहा कि भारत में उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ बोलने पर प्राइज मिला है.”

उन्होंने कहा, “नाना और विवेक अग्निहोत्रि की टीम सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर झूठ और गलतफहमी फैला कर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके समर्थक आगे आ रहे हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.”

तनुश्री ने बताया, “आज जब मैं घर पर थी और मेरे घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी लंच ब्रेक पर थे, तो दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे घर में घुसने की कोशिश की. लेकिन गार्ड ने उन्हें रोक दिया.”

वहीं विवेक अग्निहोत्री ने प्रेस रिलीज जारी की है. विवेक के वकील ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि तनुश्री ने छेड़छाड़ के जो भी आरोप लगाएं हैं वो झूठे हैं. तनुश्री ने विवेक की छवि को खराब करने के लिए आरोप लगाए गए हैं. हमने तनुश्री को कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि सभी न्यूज एजेंसी बिना किसी वेरिफिकेशन के केवल सनसनी फैलाने का काम कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button