Hindi

बाहुबली की देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी की यह ख़ास बातें जानकर आप भी हैरान रह जाओगे

बाहुबली एक ऐसी फिल्म जिसने एक सवाल के कारण करोड़ों रुपए कमा लिए थे. दुनिया भर में एक सवाल का जवाब पाने के लिए बाहुबली 2 फिल्म को हजारों करोड़ों रूपए की कमाई करवा दी थी. इस फिल्म में नजर आने वाली देवसेना ने अपनी एक्टिंग की बदौलत लाखों करोड़ों फैन के दिलों में एक ख़ास जगह बना ली. ऐसे में हर कोई देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी के बारें में जानना है. आज हम आपको अनुष्का शेट्टी के बारें में कुछ ऐसी ही बातें बताने वाले हैं, जिन्हें शायद आप नही जानते हो.

अनुष्का शेट्टी नहीं है इनका नाम – पूरी दुनिया अनुष्का शेट्टी के नाम से जिस अभिनेत्री को पहचानती है, इनका असली नाम अन्सुह्का नहीं स्वीटी शेट्टी है. फिल्मो में आने के बाद इन्होने अपना नाम स्वीटी से अनुष्का शेट्टी कर लिया था. और इस नाम के साथ ही लोगों के दिलों में पहचान बनाई.

यहाँ की थी पढाई – अनुष्का ने बैंगलोर से अपनी स्कूली शिक्षा समाप्त की और उसके बाद माउन्ट कोर्मल गर्ल्स कॉलेज से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी. आपको बता दूँ की दीपिका पादुकोण ने भी इसी कॉलेज में अध्ययन किया था.

योग एक्सपर्ट – अनुष्का ने योग में भी मास्टर डिग्री ले रखी है. अनुष्का एक योग टीचर भी रह चुकी है. हालांकि बिच में बिजी सेड्युल के कारण अनुष्का अपने शरीर पर ध्यान नहीं दे पाई थी और मोटापे का शिकार हो गई थी.

फिल्मों में पहचान – अनुष्का ने अपनी पहली फिल्म 2005 में की थी. यह एक तेलुगु फिल्म थी. इस फिल्म में नागर्जुन और आयशा टाकिया इनके साथ नजर आई थी.इसके बाद इनकी दूसरी फिल्म ‘महानंदी’ आई थी और यह दोनों फिल्म अनुष्का को पहचान दिलाने में कामयाब रही.

मंहगी अभिनेत्रियों में सुमार है – अनुष्का साउथ की सबसे महंगी अभिनेत्री है. यह एक फिल्म के 5 करोड़ रूपए से ज्यादा लेती है.

एक्टिंग में सुपरहिट – सबसे महंगी अभिनेत्री होने का सबसे बड़ा कारण यह है की अनुष्का की एक्टिंग सबसे अच्छी है. उनकी एक्टिंग में कहीं पर भी किसी भी तरह की कमी नहीं आती है.

नागार्जुन के साथ नाम जुड़ा – जिस तरह बाहुबली के बाद अनुष्का का नाम प्रभास से जोड़ा जा रहा है. उसी तरह शुरुआत में अनुष्का का नाम नागर्जुन से जोड़ा गया था. बाद में दोनों ने मीडिया को यह बात साफ़ करवाई की यह सब अफवाह है.उनके बिच ऐसा कुछ नहीं था.

Show More

Related Articles

Back to top button