Hindi

पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुष्का शर्मा को Tweet में किया टैग तो यूँ दिया एक्ट्रेस का यूं आया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों हर दिग्गज हस्ती को ट्वीट कर रहे हैं कि वे युवाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें. लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है और चुनाव सात चरणों में होने हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने आमिर खान , सलमान खान, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को ट्वीट करने के बाद अब उन्होंने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा को भी एक ट्वीट में टैग किया है और आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटर्स को वोट डालने की खातिर प्रेरित करने के लिए कहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट को टैग करते हुए लिखा हैः दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा से अनुरोध करता हूं कि वे आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटर्स को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगी. जानी-मानी फिल्मी हस्ती होने की वजह से कई लोग आपसे प्रेरणी लेते हैं, मुझे भरोसा है कि आपका मैसेज देश के नागरिकों में सकारात्मक संदेश देगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट का जवाब अनुष्का शर्मा ने दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने Tweet किया हैः ‘हमें अपने वोट के अधिकार इस्तेमाल करना चाहिए. आओ हाथ से हाथ मिलाएं और लोकतंत्र का उल्लास मनाएं. वोट डालें! खुद और देश को सशक्त बनाएं.’ इस तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने वोटर्स को वोट डालने के लिए प्रेरित किया है.

 

Related Articles

Back to top button