Hindi

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं अनुष्का शर्मा, फिर भी वर्ल्ड कप में देंगी विराट कोहली का साथ

अनुष्का शर्मा इन दिनों एक बड़ी बीमारी से जूझ रही हैं। हाल में उनके सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हुए हैं जिनमें वो एक क्लिनिक के बाहर नजर आईं । रिपोर्ट्स बताती हैं कि अनुष्का को ये बीमारी काफी लंबे समय से है लेकिन आज कल वो इससे कुछ ज्यादा ही परेशान हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक अनुष्का बल्जिंग डिस्क नामकी बीमारी से ग्रस्त हैं। इस बीमारी में कमर की हड्डी में दर्द रहता है और बैठने में दिक्कत होती है। जो भी व्यक्ति ज्यादा लंबे टाइम तक एक ही जगह बैठा रहता है वो इस परेशानी का शिकार हो जाता है। अनुष्का को यह बीमारी दूसरी बार जोर पकड़ रही है।

https://www.instagram.com/p/Bu8hlocH0Q9/

बीमारी के बावजूद अनुष्का शर्मा 30 मई से शुरु होने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए विराट कोहली का हौसला अफजाई करेंगी। अनुष्का नहीं चाहती कि उनकी बीमारी की वजह से विराट का ध्यान क्रिकेट से हटे और उसकी परफॉर्मेंस पर कोई असर पड़े।

https://www.instagram.com/p/BskxcuwnLxB/

 

बीते दिनों अनुष्का ने बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने कई अच्छी फिल्मों से अपने हाथ खींच लिए । अनुष्का ने कहा था, ‘अच्छे रोल के लिए आपको बैठकर सोचने और फिर फैसला लेने की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि मैं अब उस मुकाम पर पहुंच चुकी हूं, जहां सिर्फ खानापूर्ति के लिए फिल्में साइन नहीं कर सकती।’

Show More

Related Articles

Back to top button