Hindi

जाने क्यों अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को नाम दिया ‘राहुल’? पहली बार खुलासा

साल 2017 में अनुष्का शर्मा-व‍िराट कोहली की शादी देश की यादगार शाद‍ियों में से एक थी. शादी के पूरे इंतजाम को प्राइवेट रखा गया था, यही वजह थी कि शादी के फंक्शन को इटली में रखा गया. शादी की तैयार‍ियां को सीक्रेट रखने के लिए खास इंतजाम किए गए थे. एक मैग्जीन से बातचीत में अनुष्का शर्मा ने कई दिलचस्प बातें बताई हैं.

https://www.instagram.com/p/BrPCIGkgkC8/?utm_source=ig_embed

अनुष्का ने बताया, “शादी की तैयार‍ियों को हमने प्राइवेट रखा, किसी को इसकी खबर न हो, इसके ल‍िए कैटर‍िंग वालों से बातचीत के दौरान हम नकली नाम का यूज करते थे. जैसे- व‍िराट का नाम हमने ‘राहुल’ कर द‍िया था. पर‍िवार और करीबी दोस्तों, ड‍िजाइनर और स्टाइल‍िस्ट के अलावा शादी के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी.”

https://www.instagram.com/p/Bl0uMYgA7s7/?utm_source=ig_embed

 

व‍िराट और मेरे ल‍िए शादी बहुत खास मौका था, ये हमारे ल‍िए सेलेब्रिटी शादी नहीं थी. शादी को पूरी तरह से फैमिली के साथ प्लान किया गया था. इसमें 42 लोग शामिल थे.” अनुष्का ने बताया, “हमारे वेड‍िंग आउटफ‍िट ड‍िजाइनर सब्यासाची ने ड‍िजाइन किए थे. उन्होंने हमारी प्राइवेसी को पूरी तरह से बरकरार रखा.”

Show More

Related Articles

Back to top button