Hindi

सुई-धागा के प्रमोशन में वरुण धवन के सामने लगे कोहली के नारे, अनुष्का को कहनी पड़ी ये बात, तब शांत हुए फैंस

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन द‍िनों अपनी नई फिल्म ‘सुई धागा: मेड इन इंडिया’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे थे. लेकिन यहां दर्शकों की भीड़ ने अनुष्का को देखकर जो र‍िएक्शन द‍िया उसे देखकर एक्ट्रेस शरमा गईं.

दरअसल अनुष्का, वरुण धवन के साथ जयपुर के एक कॉलेज में प्रमोशन के लिए आई थीं. यहां अनुष्का को देखकर दर्शकों की भीड़ कोहली के नारे लगाने लगी. दर्शकों की भीड़ में व‍िराट कोहली का क्रेज देखकर आख‍िरकार अनुष्का को अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी. फैंस को संभालने के लिए अनुष्का ने कहा, “जी हां, सबको उनसे (व‍िराट कोहली) प्रेम है, सबको उनकी याद आ रही है. मुझे भी उनकी याद आ रही है. लेकिन अभी हम प्रमोशन के लिए आए हैं तो पहले वो काम करते हैं.”

https://twitter.com/JerseyNo18/status/1036298373530247168

बता दें सुई धागा की कहानी ममता और मौजी की है. ये कपल ज‍िंदगी में ठोकर खाने के बाद खुद ही अपने सपनों को बुनता है. कड़ी मेहनत से नामुमक‍िन लगने वाले सपनों को पूरा करते हैं. वरुण, अनुष्का शर्मा की अदाकारी से सजी फिल्म का निर्देशन शरत कटार‍िया ने किया है. फिल्म में वरुण और अनुष्का पति-पत्नी बने हैं. मनीष शर्मा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म अनु मल‍िक के संगीत की धुनों से सजी है. फिल्म के ज्यादातर ह‍िस्से की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई है.

Show More

Related Articles

Back to top button