Hindi

अनुराग कश्यप के नाम से Fake Facebook id बना कर, Casting Couch कर रहे हैं फेक लोग

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने रविवार को अपने प्रशंसकों से फर्जी सोशल मीडिया खातों के प्रति सावधान रहने का आग्रह किया है।

 

‘मनमर्जियां’ के निर्देशक ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक खाते से कुछ फर्जी खातों के स्क्रीनशॉट साझा किए।

 

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे फर्जी खाते फेसबुक पर चल रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि वे खाते मेरे नहीं हैं। मैं फेसबुक पर नहीं हूं।’’

 

अनुराग ने अपने प्रशंसकों से को एक ऐसे व्यक्ति को ब्लॉक करने के लिए भी कहा जो उनका नाम लेकर महिलाओं को संदेश भेज रहा हो।

 

अनुराध ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति मेरे नाम से महिलाओं को अमेरिका व कनाडा के फर्जी नंबर का उपयोग कर संदेश भेज रहा है कृपया उसे जवाब न दें। साइबर सेल को इसकी सूचना दी गई है।’’

 

अनुराग ने उस फर्जी उपयोगकर्ता के व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट को साझा किया जिसने फिल्म निर्माता के नाम का उपयोग कर कई लोगों को संदेश भेजे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यात्रा के दौरान केवल अपना भारतीय नंबर इस्तेमाल करता हूं। कृपया इस शख्स को ब्लॉक कर दें।’’

Show More

Related Articles

Back to top button