Hindi

‘मनमर्जियां’ सिख किरदार को सिगरेट पीते हुए दिखाने पर मचा हंगामा, अनुराग ने मांगी माफ़ी !

अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां के एक सीन को लेकर विवाद की शुरुआत हो चुकी है. दरअसल इस सीन में तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन को सिगरेट पीते दिखाया गया है. जबकि सिख धर्म में सिगरेट पीना वर्जित है. इस बात को लेकर अंबाला के ‘सिख संगत’ समुदाय के लोगों ने अंबाला के ‘गुरुद्वारा मांजी साहिब’ पर इक्ट्ठे होकर फिल्म के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया.

 

सिगरेट वाले सीन के अलावा फिल्म के एक सीन में आपत्तिजनक तरीके से पगड़ी उतारने वाले सीन पर भी लोगों में नाराजगी है. सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि फिल्म गलत संदेश पहुंचा रही है. इससे सिख धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है. नाराजगी से भरे इस सुमदाय के लोगों की मांग है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों से हटा दिया जाए. अगर ऐसा नहीं होता तो वह सिनेमाघरों में प्रदर्शन करेंगे. इस मामले को बढ़ते देख अनुराग कश्यप ने अपनी तरफ से जरूरी कदम उठा लिया है.

अनुराग ने ट्विटर के जरिए अपना पक्ष रखा. उन्होंने लिखा कि फिल्म के उस सीन में किसी व्यक्ति की पर्सनल च्वाइस दिखाई गई है. फिल्म का मकसद किसी समाज पर कमेंट करना नहीं है. हमने शूटिंग के दौरान सिख समुदाय के लोगों से बात की. जब हम शूटिंग कर रहे थे तो घर के अंदर किसी कोई सिगरेट नहीं पीता था. हमने हर सीन पर लोगों की राय ली और चर्चा की. हमारा मकसद कभी भी किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था

Show More

Related Articles

Back to top button