क्या पीएम मोदी से पहले राजीव गांधी के हाथ में दिखा ‘डिजिटल कैमरा’
अनुराग कश्यप इन दिनों फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। यही नहीं अनुराग कश्यप खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। कई बार इस वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जाता है लेकिन वो अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते। हाल ही में अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी के इंटरव्यू के एक हिस्से को लेकर निशाना साधा था। जिसके बाद यूजर्स ने कई कमेंट्स किए।
That’s how dumb Bhakts are.. a super 8 camera that has existed since 60’s is being referred to as digital camera.. https://t.co/uAmx1tJqir https://t.co/vmXAb7YvDk
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 14, 2019
एक यूजर ने राजीव गांधी की तस्वीर शेयर की और लिखा कि ‘1983 में डिजिटल कैमरा का उपयोग कर रहे हैं लेकिन मोदी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।’ इस यूजर ने अनुराग कश्यप को भी टैग किया। जिसके बाद डायरेक्टर ने लिखा कि ‘कितने बेवकूफ हैं ये भक्त, 1960 के दशक से इस्तेमाल हो रहे सुपर 8 कैमरे को डिजिटल कैमरा बताया जा रहा है।’
In 87 he had the digital camera and he was e-mailing people in 87-88… is he a chronic liar? Or just delusional https://t.co/nAmG5GZBSG
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 13, 2019
इससे पहले अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी के इंटरव्यू वाले वीडियो के ट्वीट को रीट्वीट किया । इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा था- ‘यह व्यक्ति अतुल्य झूठा है, 1988 में डिजिटल कैमरा और 1988 में मुंबई में ईमेल। इस इंसान के दिमाग में जो कुछ आता है वो बोलता है।’
इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अनुराग ने लिखा, ’87 में वो डिजिटल कैमरा चला रहे थे और 87-88 में लोगों को ईमेल कर रहे थे। क्या वे झूठ बोल रहे हैं? या सिर्फ भ्रम है।’