Hindi

‘जिन्हें कांग्रेस पसंद है भगवान उन्हें राहुल जैसा बेटा दें’ और जिन्हें बीजेपी पंसद है उन्हें मोदी जैसा बेटा दें’ अनुपम खेर

अनुपम खेर हाल ही में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सुर्खियों में थे. अब उनकी तरफ से फॉरवर्ड किया गया एक मैसेज चर्चा में है. इसमें लोगों को चुनाव में आपसी संबंध खराब न करने की सलाह दी गई है.

मैसेज में लिखा है, ”चुनाव में आपसी संबंध खराब न करें, जिन्हें भाजपा पसंद है भगवान उनको नरेंद्र मोदी जैसा बेटा दे और जिन्हें कांग्रेस, उन्हें राहुल जैसा.” अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मैसेज को फॉरवर्ड करते हुए खेर ने लिखा, ”कृपया इस Forwarded मैसेज को अन्यथा न लें. जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूं. धन्यवाद.”

https://twitter.com/Naveenmangisut1/status/1068697810990714881

https://twitter.com/prakash24846213/status/1068546753769672705

https://twitter.com/nadim121/status/1068531208286420998

https://twitter.com/saurabhlakhera1/status/1068523735777329154

इस ट्वीट को लेकर यूजर्स अनुपम खेर को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, ‘इस पर एक पुराना गीत याद आ रहा है- समझने वाले समझ गए हैं, न समझे वो अनाड़ी हैं.’ एक और ने यूजर ने उन पर मौजूदा सरकार की तरफदारी करने का आरोप लगाया है. वहीं, कई लोग भद्दे कमेंट्स पर उतर आए हैं. ‘सोनिया गांधी’ को बिस्किट खिलाते नजर आए ‘मनमोहन सिंह’, वायरल हुआ VIDEO

Related Articles

Back to top button