‘जिन्हें कांग्रेस पसंद है भगवान उन्हें राहुल जैसा बेटा दें’ और जिन्हें बीजेपी पंसद है उन्हें मोदी जैसा बेटा दें’ अनुपम खेर
अनुपम खेर हाल ही में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सुर्खियों में थे. अब उनकी तरफ से फॉरवर्ड किया गया एक मैसेज चर्चा में है. इसमें लोगों को चुनाव में आपसी संबंध खराब न करने की सलाह दी गई है.
कृपया इस forwarded मेसिज को अन्यथा ना ले। जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूँ। धन्यवाद।:) pic.twitter.com/bCu2Wjn9Oy
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 30, 2018
मैसेज में लिखा है, ”चुनाव में आपसी संबंध खराब न करें, जिन्हें भाजपा पसंद है भगवान उनको नरेंद्र मोदी जैसा बेटा दे और जिन्हें कांग्रेस, उन्हें राहुल जैसा.” अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मैसेज को फॉरवर्ड करते हुए खेर ने लिखा, ”कृपया इस Forwarded मैसेज को अन्यथा न लें. जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूं. धन्यवाद.”
https://twitter.com/Naveenmangisut1/status/1068697810990714881
https://twitter.com/prakash24846213/status/1068546753769672705
https://twitter.com/nadim121/status/1068531208286420998
कौन अपनी अपनी मां का कितना ख्याल रखता हैं?? वैसे मां, मां ही होती हैं चाहे वो नेत्री हों या अभिनेत्री??
— Madhav Krishnaa Daga (@gujrraja) November 30, 2018
https://twitter.com/saurabhlakhera1/status/1068523735777329154
इस ट्वीट को लेकर यूजर्स अनुपम खेर को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, ‘इस पर एक पुराना गीत याद आ रहा है- समझने वाले समझ गए हैं, न समझे वो अनाड़ी हैं.’ एक और ने यूजर ने उन पर मौजूदा सरकार की तरफदारी करने का आरोप लगाया है. वहीं, कई लोग भद्दे कमेंट्स पर उतर आए हैं. ‘सोनिया गांधी’ को बिस्किट खिलाते नजर आए ‘मनमोहन सिंह’, वायरल हुआ VIDEO