जाने कैसे यूट्यूब से ‘गायब’ हो रहा है The Accidental Prime Minister Trailer ? भड़के अनुपम खेर
अनुपम खेर की आगामी फिल्म The Accidental Prime Minister राजनीतिक विवादों में घिरी है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित फिल्म में अनुपम खेर, डॉ. मनमोहन सिंह के रोल में हैं. महाराष्ट्र के कई कांग्रेस नेताओं ने फिल्म का विरोध किया है. मूवी पर गांधी परिवार की गलत छवि पेश करने का आरोप लग रहा है. विरोध-प्रदर्शन के बीच अनुपम खेर ने फिल्म को लेकर चिंता जाहिर की है.
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1080076863010091009
उनका कहना है कि मूवी का ट्रेलर ट्रेंड में है, लेकिन फैंस की शिकायत है कि ये You Tube पर नजर नहीं आ रहा है. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- ”डियर यूट्यूब, मुझे फोन और मैसेज आ रहे हैं कि देश के कई हिस्सों में यूट्यूब पर The Accidental Prime Minister trailer टाइप करने पर सर्च में कुछ नहीं दिख रहा है या फिर ट्रेलर 50वें स्थान पर है. हम नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे थे. कृपया मदद करें.” हालांकि अभी यूट्यूब पर ट्रेलर 18वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
Gud job bro.
— I am Modi (@AnkushKapila9) January 2, 2019
अनुपम खेर ने फैंस द्वारा भेजे गए कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. बता दें, मूवी के ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक 39,389,149 व्यूज मिले हैं. इसे 11 जनवरी को रिलीज किया जाना है. इसमें अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन माथुर, बिपिन शर्मा, दिव्या सेठी, Suzanne Bernert अहम रोल में हैं. इसे विजय रत्नाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया है. संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है.
फिल्म पर किताब के अलावा तमाम चीजों को जोड़ने की बात भी सामने आ रही है. इसमें राहुल गांधी के कागज़ फाड़ने का संदर्भ भी है जो किताब के बाद की घटना है.