‘मुल्क’ में नहीं लगा है ‘राहुल गांधी’ मोहन भागवत और ‘दाऊद, का पैसा’ जाकर पूछ लो.
अपनी आने वाली फिल्म ‘मुल्क’ को लेकर ट्रोल किए जा रहे फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी फिल्म में न अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का पैसा लगा है और न ही कांग्रेस या राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ RSS किसी और हिंदू या मुस्लिम संगठन का पैसा.
An open letter to all the trolls. Bring it on!!! pic.twitter.com/QSLMOBLmnz
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 15, 2018
बता दें इस फिल्मकार पर फिल्म के प्रमोशन के लिए मुसलमानों की सहानुभूति हासिल करने का आरोप लगाया जा रहा है. फिल्म के निर्देशक अनुभव ने सोमवार को ट्विटर पर पोस्ट कर नकारात्मक टिप्पणियां करने वालों को आड़े हाथों लिया. उनकी ये फिल्म एक मुस्लिम परिवार पर लगे देशद्रोह के आरोप और फिर समाज में सम्मान वापस पाने की उनकी कवायद के बारे में है.
वही तो..! अमेरिका विश्व के सबसे महान गणितज्ञ हमारे रामानुजम पर फिल्म बनाता है और आप हाजी मस्तान, हसीना पार्कर, दावुद और संजयदत्त पर..!
— Meera Singh (@meeraremi11) July 15, 2018
अनुभव ने ट्रोल करने वालों को लताड़ लगाई कि कैसे हर दिन ढेरों पोस्ट लिखे जा रहे हैं और चार सालों से हर घंटे बिना नाम और चेहरे के घृणित पोस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट करते हुए लिखा, “‘मुल्क’ में दाऊद इब्राहिम का पैसा नहीं लगा है. आप उससे पूछ सकते हैं. यहां तक कि कांग्रेस का भी नहीं, आप राहुल (गांधी) से पूछ सकते हैं और आरएसएस का भी नहीं लगा है, आप मोहन भागवतजी से पूछ सकते हैं. इसमें श्रीमान दीपक मुकुट और उनके पिता कमल मुकुट का पैसा लगा है, जो इस बिजनेस के दिग्गज है.’
यही नहीं, खिलजी को जस्टीफाई करने के लिये "पद्मावत" बनाई, आतंकवाद, मानव-बम को जस्टीफाई करने के लिये फिल्में बना ली! ये बॉलीवुड है, एक कठुआ पर भारत, हिंदुओं और उनकी आस्था पर placard के साथ शर्मिंदा होते दिखे! मंदसौर पर चुप रहे!
— Meera Singh (@meeraremi11) July 15, 2018
अनुभव ने कहा, “नहीं, मेरा हर पोस्ट ‘मुल्क’ के बारे में नहीं है. हम फिल्म के प्रचार में करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं, इसे बनाने में हमने इससे भी ज्यादा खर्च किए. ये ट्वीट फिल्म के प्रमोशन का एक छोटा सा हिस्सा हैं और जैसा कि मैंने कहा है कि हमारी अपनी एक जिंदगी है और एक आवाज.
More questions are in store for you! #MyMulk@chintskap @Mulk_Film @benarasmedia @prateikbabbar @trueshailendra @mrrajatkapoor @ZeeMusicCompany
Produced by @DeepakMukut & @anubhavsinha, Directed by #AnubhavSinha, Presented by @SohamRockstrEnt pic.twitter.com/fznMeKjUpi
— taapsee pannu (@taapsee) July 16, 2018