Hindi

अनु मलिक के भतीजे ने किया MeToo का सपोर्ट, बोले- ‘अब वो हमारी फैमिली का हिस्सा नहीं है …’

मीटू मूवमेंट की लहर की चपेट में म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक भी आ गए थे । सिंगर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे । उस समय अनु मलिक ‘इंडियन आइडल’ को जज कर रहे थे । आरोप लगने के बाद अनु मलिक को शो से हटा दिया गया था । अनु मलिक ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी साध रखी है.

हाल ही में अनु मलिक के भतीजे अमाल मलिक ने इस बारे में बयान दिया है । अमाल का कहना है कि वो अनु मलिक को अपने परिवार का हिस्सा नहीं मानते हैं । बता दें कि अमाल जल्द ही अपकमिंग शो किड्स सारेगामापा लिटिल चैम्पियन में जज के रूप में नजर आएंगे

इसी शो के एक प्रमोशनल ईवेंट में अमाल ने इंटरव्यू में ये बात कही । अमाल ने कहा, ‘जब यह सब हुआ तो ये हमारे लिए अपमानजनक था । लेकिन अहम ये है कि हमारे लिए सबसे पहले फैमिली के हम चार सदस्य हैं । इसके अलावा मैं किसी को भी अपनी फैमिली नहीं मानता हूं ।’

‘इसके अलावा मैं किसी को भी अपनी फैमिली नहीं मानता हूं । मैं MeToo मूवमेंट को सपोर्ट करता हूं और पूरी तरह से इसके साथ हूं । जब सोशल मीडिया पर लोग बात करते हैं तो वह गलत लगता है । जब आपने किसी पर आरोप लगाए हों और उसका नाम लिया हो तो आपको कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए ।’

बता दें कि श्वेता पंडित और सोना महापात्रा के अलावा 2 और महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे । इन दोनों महिलाओं ने मिड डे से बातचीत में कहा था अनु मलिक पर आरोप पर लगाए थे । 90 के दशक में स्ट्रगलिंग सिंगर रही महिला ने कहा था कि अनु मलिक ने उसे गलत ढंग से छुआ था । आपत्ति व्यक्त करने पर उन्होंने हंसते हुए सॉरी बोल दिया ।

Related Articles

Back to top button