Hindi

एंजेलिना जोली ने इस वजह से ब्रैड पिट को दिया था तलाक, इंटरव्यू में बोलीं- उनके शराब की लत और…’

पति ब्रैड पिट से अलग हो चुकीं अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अब जाकर दोनों के तलाक के पीछे की वजह बताई है। एंटरटेनमेंट टुडे को दिए इंटरव्यू में एंजेलिना ने ब्रैट पिट से रिश्ता तोड़ने की वजह बताई है। बता दें, एंजेलिना जोली ने सितंबर 2016 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। दोनों छह बच्चों के माता-पिता हैं.

अभिनेत्री एंजेलिना ने कहा कि कोइ भी रिलेशनशिप ब्लैक और वाइट नहीं हो सकता। ब्रैड की तुलना में हर चीजों के लिए मेरे पास अलग अलग विचारधारा है। तलाक के पीछे सबसे पहली वजह थी आइडिया जिसमें बच्चों को किस तरह से बड़ा किया जाए। उन्होंने बताया कि ब्रैड का ईष्या भरा व्यवहार और शराब पीने की लत सबसे पहली वजह है हमारे अलग होने के पीछे.

एंजेलिना ने बताया कि उन्होंने शराब की लत की वजह से हॉलीवुड में कई मौके खो दिए। उसे जलन होती थी क्योंकि मैं अपने काम को उसे प्रमोट नहीं करने देती। खैर वो मेरे बच्चों का पिता है इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहती.

वहीं पिछले दिनों ब्रैड पिट ने कहा था कि मेरे बच्चों की पढ़ाई में एंजेलिना मेरे फैसले को लेना पंसद नहीं करती। उनका ये व्यवहार मुझे काफी परेशान करता है, मैं अपने बच्चों के लिए कुछ करना चाहता हूं। हालांकि एंजेलिना जोली ने आरोप लगाया था कि अलग होने के बाद से पिट बच्चों के खर्च के लिए उचित धनराशि नहीं दे रहे हैं।


बता दें एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट साल 2005 से साथ थे। नौ साल बाद 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button