Hindi

‘विवाह’ फिल्म में छोटी का किरदार निभाने वाली यह लड़की असल जिन्दगी में काफी बोल्ड है

शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म ‘विवाह’ ने 2006 में सबसे ज्यादा वाहवाही लुटी थी. इस फिल्म में अमृता का रोल एक छोटी के रूप में था. इस फिल्म में सिंपल लड़की सी नजर आ रही थी. ऐसा लगता था की इस फिल्म में जैसी अमृता लगती है वैसी ही वो रियल लाइफ में होगी, पर ऐसा कुछ नहीं. अमृता जैसी फिल्म में नजर आ रही है उससे बिलकुल अपोजिट है. जी हाँ कुछ तस्वीरें देखकर आप भी ऐसा ही कहोगे.

फिल्म में कुछ ऐसी नजर आ रही थी अमृता – अमृता फिल्म में कुछ ऐसी नजर आ रही थी. अमृता एक सिंपल सी लड़की के रूप में अपना छोटी का किरदार निभा रही थी. अमृता ने अपने इस किरदार से लोगों के दिल में अपनी खास जगह बना ली थी. असल में वो बहुत अलग है.

असल जिन्दगी में कुछ ऐसी है – अमृता की असल जिन्दगी बहुत अलग है. आप इस तस्वीर को देखकर कह सकते हो की सिंपल सी नजर आने वाली वो छोटी लड़की इतनी हॉट हो सकती है. आप इसका अंदाजा ही नहीं लगा सकते हो.

बोल्ड अवतार में नजर आती है अमृता – अमृता फ़िल्मी दुनिया से बाहर कुछ ऐसी नजर आती है. यहाँ तक की उनकी बोल्डनेस ने लोगों के दिल में एक बहुत ही अलग छाप छोड़ी है. वैसे कोई इन्हें देखकर यह नहीं कह सकता है की यह विवाह फिल्म वाली छोटी है.

4 साल की उम्र में कर दी थी एक्टिंग शुरू – अमृता का पूरा नाम अमृता प्रकाश है. इन्होने 4 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी. अमृता ने अनेक रियल्टी शो में काम किया है. अमृता की जिन्दगी में बड़ा ब्रेक तब आया जब उनकी उम्र 14 साल की थी.

इन शो में काम कर चुकी है अमृता – अमृता इन शो में काम कर चुकी है. फॉक्स किड्स , रिश्ते , कश्मीर , हर घर कुछ कहता है, , गुमराह सीजन ३ , लव बाई चांस , एक रिश्ता ऐसा भी , हल्ला बोल सीजन २ , अकबर बीरबल, प्यार तूने क्या किया.

Show More

Related Articles

Back to top button