Hindi

कबूल है में नेगेटिव रोल करने पर आम्रपाली गुप्ता को एक बुढ़िया ने धक्का देकर गिराया, एक्ट्रेस को आई चोट !

टीवी शो टीवी शो ‘कबूल है’ में नेगेटिव किरदार तनवीर का किरदार निभाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली गुप्ता के साथ। जिन्हें अपने इस किरदार के कारण आम्रपाली मुश्किल झेलनी पड़ गई. आम्रपाली के अनुसार यह हादसा मंदिर में हुआ। जहां एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें रियल लाइफ में भी तनवीर समझ लिया. आम्रपाली मंगलवार शाम मंदिर गई थीं.

 

मंदिर में टीवी एक्ट्रेस को देख लोग उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए आने लगे. आम्रपाली भी बड़े ही प्यार से सभी के साथ तस्वीरें खिंचवा रही थीं. लेकिन बीच में एक गड़बड़ हो गई. हुआ ये कि वहां मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने आम्रपाली को असल जिंदगी में ‘तनवीर’ समझ लिया था. फिर क्या था किरदार के प्रति अपना गुस्सा लेकर महिला उनके पास पहुंची और जोर से धक्का दे दिया. आम्रपाली को धक्का देकर गिराने के बाद महिला चिल्लाती रही कि तनवीर बुरी औरत है और दूसरों के साथ हमेश गलत करती है.

इस घटना से हैरान आम्रपाली ने कहा, मुझे समझ नहीं आया था कैसे रिएक्ट करूं. वह बुजुर्ग महिला थीं, इसलिए मैं कुछ नहीं कर सकी. मुझे चोट लगी. लेकिन यह अजीब बात है कि वह मेरे काम को याद रखती हैं. लेकिन क्या ऐसा होना मेरे लिए खतरनाक नहीं है.​

यह सब उन्हें इसलिए लग रहा था क्योंकि मैंने तनवीर का किरदार निभाया था। मुझे नहीं पता था कि मैं इस पर क्या प्रतिक्रिया दूं। वो उम्र में काफी बड़ी थीं। मैं कुछ नहीं कर सकती थी। मुझें सच में चोट आई, लेकिन मुझे यह बात ठीक लगी कि उन्हें अभी भी मेरा काम याद है। लेकिन क्या यह मेरे लिए इतना खतरनाक हो सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button