Hindi

आलोम ने ऐसे ही नहीं कर रखा है,दुनिया को अपने वश में, उनके पास है यह ख़ास कला

हीरो नाम जब भी सुनते हैं, तो हमारी आँखों के सामने एक ऐसा चेहरा आता है जिसका गठीला शरीर और सुंदर रंग रूप होता है। पर एक्टर आलोम बोगरा ने इस इमेजिन को गलत साबित कर दिया है। ना उनके पास सिक्स पैक वाली बॉडी है और ना ही रंग और रूप फिर भी बांग्लादेश में सबसे ज्यादा पोपुलर हीरो है। यही नहीं आलोम के फैन बांग्लादेश में ही नहीं भारत के भी अनेक लोग है और भारत के लोगों दिन-ब-दिन उसके फैन बनते जा रहे हैं। फेसबुक और सोशल साइट्स के जरिये लोग आलोम से जुड़ते जा रहे हैं। सब उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं।

1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker