Hindi

सालो बाद अमिताभ ने खोला रेखा से जुड़ा अपने दिल का ये एहम राज़, सुनकर फुट-फुट कर रोएगी रेखा ..

अमिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता एक अनोखी पहली बना हुआ है. एक तरफ लोग कहते हैं की रेखा और अमिताभ दोनों एक दुसरे को बेंताह प्यार करते थे तो दूसरी तरफ खबर आती है की दोनों कभी आपस में आज भी नहीं मिलते है. ऐसा क्या हुआ था ? इन दोनों की प्यार भरी कहानी में की दोनों के रस्ते इतने अलग हो गये की चाहकर भी उनका मिलना बंद हो गया है. खैर अमिताभ बच्चन ने अपने एक ऐसे रिश्ते को उजागर किया है जिसे सुनकर या तो रेखा रोने लग जायेगी या फिर रेखा और अमीताभ की प्यार भरी कहानियों का सिलसिला बंद हो जाएगा.

रेखा और अमिताभ का प्यार – हालांकि रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था की वो अमिताभ बच्चन से मोहब्बत करती थी. इतना ही नहीं उन्होंने अपने प्यार के बारें में बहुत सी बातें भी बताई थी. पर आज तक अमिताभ बच्चन ने अपने रिश्ते की बात किसी से शेयर नहीं की है. पर आये दिन कुछ ना कुछ रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी पर लिखा जाता है.

रेखा और अमिताभ ने की शादी – कुछ लोगों का कहना है की अमिताभ और रेखा ने शादी भी कर ली थी. पर किसी को इस शादी के बारें में भनक भी नहीं लगने दी. ऐसे में सबूत के तौर पर अक्सर लोगों का कहना था की रेखा की मांग में सिंदूर इस बात का गवाह है की अमिताभ और रेखा ने शादी कर ली है. पर इस बात का जिक्र दोनों ने कभी नहीं किया.

अमिताभ हमेशा चुप रहे – अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते पर हमेशा चर्चा होती है. पर अमिताभ ने आज तक इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की है. यहाँ तक की अमिताभ इस बात की चर्चा होते ही चुप रह जाते है. अमिताभ बच्चन ने कभी अपने रिश्ते के बारें में किसी को नहीं बताया.

अमिताभ ने खोला ऐसा राज – हाल ही में अमिताभ ने एक ऐसी बात कही है जिसे सुनकर रेखा और उनके रिश्ते पर पूर्ण विराम लग सकता है. अमिताभ ने कहा की उनका प्यार कोई और नहीं जयपुर की महारनी गायत्री देवी थी. अमिताभ ने कहा की वो गायत्री जी पर फ़िदा थे.

अमिताभ ने लगाया पूर्ण विराम – वैसे इस बात में कोई शक नहीं है की अमिताभ अपनी और रेखा की कहानी पर पूर्ण विराम लगाना चाहते है. क्योंकि हर दिन किसी ना किसी वेबसाइट पर रेखा और उनके रिश्ते का जिक्र होता रहता है. यह बात अलग है की आज तक अमिताभ ने अपने और रेखा के रिश्ते के बारें में कभी चर्चा नहीं की है.

Show More

Related Articles

Back to top button