Hindi

अमिताभ बच्चन का नया अवतार, लंबी सफेद दाढ़ी-बालों में पहचानना मुश्किल

अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव में रिस्की और लीग से हटकर रोल कर रहे हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में उम्र दराज एक्टर ने ऐसा किरदार निभाया, जिसमें एक्शन और स्टंट सीन करना था. फिल्म दर फिल्म उनके लुक में भी प्रयोग नजर आ रहे हैं. अब वे तेलुगू ऐतिहासिक ड्रामा मूवी Sye Raa Narasimha Reddy में कैमियो रोल करेंगे.

https://twitter.com/KicchaSudeep/status/1106559259569991680

 

फिल्म में एक्टर ने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. मूवी के लुक पोस्टर में वे सफेद लंबी दाढ़ी-बाल, माथे पर लंबा लाल टीका लगाए नजर आए. एक्टर किच्चा सुदीप ने नरसिम्हा रेड्डी फिल्म के सेट पर बिग बी संग फैन मोमेंट शेयर किया. बिग बी संग फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- ”रण की शूटिंग के 10 साल बाद मुझे सबसे बड़े आइकन और लेजेंड के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. जिनका ज्यादातर समय सिनेमा और हम लोगों को एंटरटेन करने में बीतता है. थैंक्स सई रा नरसिम्हा रेड्डी, राम चरण और डायरेक्टर सुरेंद्र इन पलों को मुझे गिफ्ट करने के लिए. थैंक्यू सीनियर बच्चन सर.”

मूवी में अमिताभ बच्चन अपने करियर के सबसे अलग लुक में नजर आ रहे हैं. चाहे फिल्म में वे गेस्ट अपीयरेंस में ही हो, लेकिन अपने लुक की बदौलत अमिताभ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है.

https://www.instagram.com/p/BsrwQd4AmOt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

मूवी को तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. मूवी को सुरेंदर रेड्डी ने डायरेक्ट और राम चरण ने प्रोड्यूस किया है.

Show More

Related Articles

Back to top button