Hindi

अभिनंदन की वतन वापसी पर खुश हुए अमिताभ बोले- ‘सच्चा सिपाही नफरत के लिए नहीं लड़ता..’

भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की स्वदेश वापसी से पूरा देश खुश है। बीते शुक्रवार को उनकी वापसी से पहले वाघा बॉर्डर पर हजारों की संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए जुटे थे। कई लोग तो काफी दूर से अभिनंदन को देखने आए थे। जैसी ही उन्होंने भारतीय सरजमीं पर कदम रखा पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। बॉलीवुड सितारों ने भी उनका तहे दिल से स्वागत किया.

https://twitter.com/SrBachchan/status/1101561265225314304

अमिताभ बच्चन, अभिनंदन की वापसी से बहुत खुश हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘एक सच्चा सिपाही सिर्फ इसलिए नहीं लड़ता है क्योंकि वह अपने सामने खड़े शख्स ने नफरत करता है, वह इसलिए लड़ता हैं क्योंकि जो उसके पीछे खड़ा है वह उससे प्यार करता है। अभिनंदन स्वागतम, सुस्वागतम्’।’

पाकिस्तान से भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन. आपको बता दें भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मिग-21 बुधवार को क्रैश हो गया था. उन्हें पैराशूट के जरिए इजेक्ट होना पड़ा. जिसके बाद वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे. जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

Show More

Related Articles

Back to top button