अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘अफ्रीका ने जीता वर्ल्ड कप’, लोगों ने जमकर कर दिया ट्रोल
अमिताभ बच्चन की खेल के प्रति दीवानगी जगजाहिर है. फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए वह सीधे रूस पहुंच गए. वह भी पूरे परिवार के साथ. रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ जिसमें फ्रांस ने क्रोएशिया को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर दी और इतिहास रच दिया.
मैच खत्म होते ही दुनियाभर से फ्रांस की फुटबॉल टीम को बधाइयां मिलने लगीं. खुद बिग बी ने भी ट्विटर पर विजेता टीम को बधाई दी. लेकिन शायद अतिउत्साह या जल्दबाजी में उनसे छोटी सी चूक हो गई और लोगों को बैठे बिठाए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की खिल्ली उड़ाने का मौका मिल गया.
T 2868 – Thats it then … AFRICA won the World Cup 2018 !!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2018
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ‘तब तो…अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2018 जीता !!! ‘
Didn’t expect this Tweet from Big B. If a nation could integrate their immigrants to the mainstream of society so successfully, it’s a huge credit to them.
— Sougata Banerji (@BanerjiSougata) July 15, 2018
https://twitter.com/RoflGandhi_/status/1018586981218086912
https://twitter.com/iRheasingh/status/1018589118970847232
इस ट्वीट के बाद लोगों ने जमकर अमिताभ बच्चन की क्लास लगा दी.
To abb unka mazak ban raha he is celebrity so…
— Ajay (@being_Ajay_) July 15, 2018
अब उन्होंने फ़्रांस की जगह अफ्रीका क्यूँ लिखा इसका जवाब तो किसी को नही मालूम नाही अमिताभ की पर से इस पर कोई सफाई आई है