Hindi

क्या सेट पर प्रोड्यूसर के साथ झगड़ पड़े अमिताभ बच्चन, विवाद के बाद रोकनी पड़ी फिल्म की शूटिंग

पिछले काफी समय से बिग बी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह धोती कुर्ते में नजर आ रहे हैं। यह तस्वीरें तमिल फिल्म उयरंथा मनिथन की हैं, जिस फिल्म से अमिताभ बच्चन अपना तमिल डेब्यू करने वाले हैं लेकिन खबरों की मानें तो अमिताभ का यह डेब्यू अभी थम गया है। इसकी वजह अमिताभ बच्चन और फिल्म के निर्माताओं के बीच मतभेद और तनाव बताई जा रही है।

कहा जा रहा है कि सेट पर अमिताभ और फिल्म के निर्माता सुरेश कनान के बीच हुई बहस के कारण शूटिंग रुक गई थी, जिसके बाद से यह शूटिंग शुरू नहीं की गई है। हालांकि फिल्म में अमिताभ के को-स्टार बने एसजे सूर्या का कहना है, ‘बिग बी साहब और फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी के बीच छोटे-मोटे तनाव आए हैं। मैं यह सभी तनाव खत्म कर दूंगा। मैंने और फिल्म के निर्देशक तमिलावनन पहले भी ऐसे कई मुद्दों पर बातचीत कर उन्हें खत्म कर चुके हैं। जैसे ही मेरी फिल्म मॉन्सटर रिलीज हो जाएगी, मैं खुद मुंबई जाकर इन मुद्दों पर चर्चा करूंगा।’

पिछले दिनों फिल्म के सेट पर अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे। जहां दोनों आराम से बैठकर बातें करते हुए दिख रहे थे।शूटिंग लोकेशन पर पहुंचने पर अमिताभ ने खुद तस्वीर शेयर की थी। बता दें कि इसमें अमिताभ बच्चन और एसजे सूर्या के अलावा राम्या कृष्णन भी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button