जाने ठग्स अॉफ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने पर अमिताभ ने क्या दी सफाई ?
अमिताभ बच्चन ने मुंबई में चल रहे टाटा लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान कहा कि वह आलोचकों के बारे में यह मत रखते हैं कि कई बार वह सही होते हैं। और ऐसा होने के पीछे विशेष कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि एक व्यक्ति उसके द्वारा बनाई गई कला से अभिभूत हो सकता है लेकिन समीक्षकों को उससे आगे देखने की दृष्टि होती है.
इस बारे में बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘मैं आलोचना को स्वीकार करने वाला व्यक्ति हूं क्योंकि यह आपको एक ऐसी दिशा देता है, जिसके बारे में शायद आपको पता ना होl यहां पर कई सारे ऐसे क्रिटिक हैं, जिनकी अपनी व्यक्तिगत धारणाएं होंगी और वह आपने जो लिखा है और वह जो आपका अपना मत है, वह उससे आगे जाकर देख सकते हैंl मुझे लगता है रचनात्मक क्षेत्रों में ऐसा जानना सभी के लिए बहुत आवश्यक हैl कई बार हम इससे अनभिज्ञ होते हैंl कई बार समीक्षक सही होते हैं और हम गलतl’
हालांकि इस मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा कि इस प्रकार की परिस्थितियों में जब उन्हें लगता है कि उनके साथ समीक्षकों ने अन्याय किया है, तो वह उस समीक्षक की टिप्पणी को काटकर अपने बाथरूम की दीवार पर लगा देते हैं और प्रत्येक सुबह आईने में खुद को देख कर कहते हैं, एक दिन मैं तुम्हें गलत साबित कर दूंगाl