महाराष्ट्र के बाद अमिताभ बच्चन यूपी के 850 किसानों का करोड़ों का कर्ज चुकाएंगे
अमिताभ बच्चन ने एक नेक फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के 850 से ज्यादा किसानों के कर्ज की राशि चुकाने में मदद करेंगे.
बिग बी ने यूपी से पहले महाराष्ट्र के 350 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाने में मदद की थी. अपने ब्लॉग में एक्टर ने लिखा- ”करीब 350 किसानों को ऋण चुकाने में परेशानी हो रही थी. कर्ज का बोझ बढ़ने की वजह से वे खुदकुशी जैसा बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो रहे थे. किसानों को सुसाइड से रोकने के लिए हाल ही में उनका कर्ज चुकाया गया है.”
इससे पहले आंध्र प्रदेश और विदर्भ के किसानों का कर्ज चुकाया गया था. इसके बाद अब यूपी के 850 किसानों की पहचान हुई है, जो कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. उनके 5.5 करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज को चुकाने में सहायता की जाएगी.
बिग बी ने लिखा- ”केबीसी के कर्मवीर एपिसोड में आए अजीत सिंह की भी मदद की जा रही है.” अमिताभ ने जरूरतमंदों की मदद करने को संतुष्टि भरा अनुभव बताया है. मालूम हो कि अमिताभ ने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के उन 44 परिवारों की मदद की थी, जिनके घर का शख्स शहीद हुआ हो.