Hindi

 जाने क्यों बुल्गार‍िया में ब्रह्मास्त्र की शूट‍िंग बीच में छोड़कर मुंबई लौटे अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के ससुर राजन नंदा का निधन हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक गुड़गांव के एक होस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली.अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी ट्वीट कर शेयर की.

खबर मिलते ही अमिताभ बच्चन बुल्गार‍िया से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. बिग बी ने इस बात की जानकारी ब्लॉग पर दी. राजन नंदा के न‍िधन की खबर मिलने के बाद बच्चन और कपूर परिवार के सदस्य नंदा पर‍िवार से मिलने पहुंच रहे हैं.

https://twitter.com/SrBachchan/status/1026179629701361665

आपको बता दें की बुल्गार‍िया में अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BmGogIRBj8y/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

आप को ये भी बता दें ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धीमा कपूर साहनी ने इंस्टाग्राम पर राजन नंदा की फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. रिद्धीमा कपूर लिखती हैं, आप हमेशा लीजेंड थे और रहेंगे. आपको बहुत मिस करेंगे अंकल. RIP राजन अंकल. बता दें राजन नंदा Escorts ग्रुप के चेयरमैन और मैनेज‍िंग डायरेक्टर थे.

Show More

Related Articles

Back to top button