Hindi

कैप्टन मार्वल से आगे निकली बदला, फर्स्ट डे के मुकाबले वीकेंड में शानदार कमाई

सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी सस्पेंस थ्रिलर बदला को वर्ड ऑफ़ माउथ का फ़ायदा मिलता नजर आ रहा है. कैप्टन मार्वल के सामने पहले दिन कमजोर शुरुआत के बाद मूवी ने दूसरे दिन रफ़्तार पकड़ी जो तीसरे दिन भी शानदार रही. कैप्टन मार्वल ने भारत में पहले दिन 13.01 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि बदला ने 5.04 करोड़ कमाई के साथ ओपनिंग की थी.

पहले द‍िन के मुकाबले शन‍िवार और रव‍िवार को बदला की कमाई में कैप्टन मार्वल से ज्यादा ग्रोथ द‍िखी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ दूसरे दिन कैप्टन मार्वल ने 14.10 रुपये कमाए, जबकि बदला ने उम्मीद से ज्यादा 8.55 करोड़ की कमाई की. बदला की कमाई में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 69.64 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली. शनिवार की कमाई के मुकाबले रविवार को 12.40 प्रतिशत ग्रोथ के साथ बदला ने 9.61 करोड़ की कमाई की. भारत में तीन दिन के वीकेंड में बदला ने 23.20 करोड़ रुपये कमाए. ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27.38 करोड़ रुपये रहा. यह भी दिलचस्प है कि बदला के कमाई सिर्फ हिंदी से है. जबकि कैप्टन मार्वल अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है.

Show More

Related Articles

Back to top button