Hindi

अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश का नया गाना “मैं हुआ तेरा’

मशहूर दिवंगत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश श्रीवास्तव भी अब म्यूजिक की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, अवितेश जिन्हे AVI के नाम से भी जाना जाता है. उनका पहला गाना मैं हुआ तेरा को अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया.

https://www.instagram.com/p/BqZTH89lrtU/

इस मौके पर अमिताभ ने कहा, बधाई अवितेश। उन्होंने कहा, “मैं अवितेश को उनकी नई यात्रा की शुभकामनाएं देता हूं और मैं महान म्यूजीशियंस का अभारी हूं, जिन्होंने अवितेश को इस स्तर पर लाने में अपने मन-मस्तिष्क और प्रतिभा को लगाया है। शानदार टीम के सहयोग बगैर आज की दुनिया में कुछ भी संभव नहीं है और मुझे भरोसा है कि उनके योगदान दूर तक जाएंगे।”

https://www.instagram.com/p/BqMgHpslr8c/

अवितेश ने इंटाग्राम पर एक तस्वीर के साथ लिखा, “अमिताभ अंकल, मेरे पहले एकल गायन ‘मैं हुआ तेरा’ को 19 नवंबर को लांच करने की आपकी सहमति के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और उम्मीद है कि आशाओं पर खरा उतरूंगा।”

https://www.instagram.com/p/BejPpn0F5Bb/

अवितेश, अवि के नाम से लोकप्रिय हैं। वह आदेश व विजेता पंडित के बड़े बेटे हैं.

https://www.instagram.com/p/BqcedC_lbce/

अवितेश का भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति झुकाव रहा है। लेकिन, पश्चिमी संगीत उपकरणों व संगीत में अपने कौशल को निखारने के लिए अवि ने हॉलीवुड एकेडमी, लांस एंजिल्स में पढ़ाई की.

https://www.instagram.com/p/BqOtYX7lDbT/

 

अवि ने ‘मैं हुआ तेरा’ खुद कंपोज किया है और इसे कुनाल वर्मा के साथ लिखा है। इस पॉप नंबर में भारतीय व पश्चिमी संगीत का मिश्रण है।

Show More

Related Articles

Back to top button