अमिताभ ने क्यूँ कहा इस डायरेक्टर को ‘पागल’, मांगा वापसी का टिकट ?

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं, वो कई बार ऐसे ऐसे ट्विट करते हैं जिसमें लोगों को खूब मजा आता है.
https://twitter.com/SrBachchan/status/1007181540084928513
अमिताभ ‘कहानी’ फेम डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ अपकमिंग फिल्म ‘बदला’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू भी है.
no matter how prepared you are — you are never prepared for your shoot!
— sujoy ghosh (@sujoy_g) June 13, 2018
जब सुजॉय घोष ने एक ट्वीट में लिखा, “कोई फर्क नहीं पड़ता आप कितने तैयार हैं, आप कभी अपने शूट के लिए तैयार नहीं होते.”
O … !!! thanks for this .. booking my flight back, before I reach Glasgow from London .. I always knew you were 'mad', now you proved it .. 🤪
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 13, 2018
तुरंत ही इस ट्वीट के जवाब में अमिताभ ने लिखा, “ओह, इसके लिए शुक्रया, मेरे लंदन से ग्लास्गो पहुंचने से पहले वापसी का टिकट कर दें. मैं हमेशा से जानता था कि आप पागल हो, लेकिन अब ये साबित हो गया.”जवाब में सुजॉय ने लिखा, “सर, हम पार्टी शुरू करने के लिए आपका इंतजार कर रहे हैं.”
But where is the party? Why wasn’t I invited for it !?? I thought we are a part of the same team ???!!!
— taapsee pannu (@taapsee) June 13, 2018
इस बातचीत में तापसी भी कूद पड़ीं. उन्होंने लिखा, “लेकिन कहां है पार्टी? इसके लिए मुझे इनवाइट क्यों नहीं किया गया? मुझे लगा मैं भी इस टीम का हिस्सा हूं.”
https://twitter.com/taapsee/status/1006991479863218179
बता दें कि सुजॉय घोष की ये फिल्म 2016 में आई स्पेनिश फिल्म Contretempo की ऑफशयल रीमेक है. फिल्म की शूटिंग लंदन में हो रही है.