Hindi

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के प्रोडूसर से नाराज हैं अमिताभ बच्चन, ‘नहीं थे फिल्म के लिए तैयार फिर भी…’

अमिताभ बच्चन ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बॉक्स ऑफिस हश्र से निराश और नाराज हैं। भले ही आमिर खान ने फिल्म की नाकामी अपने जिम्मे ली और अमिताभ ने भी कहा कि दर्शकों-समीक्षकों की राय की कद्र करते हैं, इसके बावजूद बिग बी निर्माता-निर्देशक से नाराज हैं.

बताया जाता है कि बिग भी यह फिल्म करने के लिए उत्साहित नहीं थे परंतु निर्माता लगातार अनुरोध करते रहे। अंतत: उन्हें मानना पड़ा। पहले उन्होंने स्क्रिप्ट की कमियों पर ध्यान नहीं दिया। अमिताभ यश राज बैनर को ना नहीं कर सके, क्यूंकि एक तो यश चोपड़ा अमिताभ के ख़ास दोस्त थे. और दूसरा जब अमिताभ के पास एक समय में कुछ भी काम नहीं था तब यश चोपड़ा ने हिओ उन्हें मुहब्बते जैसी फिल्म दी थी जिससे अमिताभ कॅरियर फिर से चल पड़ा.

इतना ही नहीं अमिताभ अपने किरदार के वस्त्रों को लेकर भी असहज थे और एक्शन सीन करना स्वास्थ्य के लिए चुनौती थी। फिर भी उन्होंने रोल किया। अमिताभ निराश हैं कि इस उम्र में ठग्स के लिए जो मुश्किलें उठाईं, उनका अच्छा नतीजा नहीं निकला.

फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने आपनिंग डे पर 52 करोड़ का बिजनेस किया लेकिन निगेटिव रिएक्शन की वजह से अगले ही दिन इसकी कमाई आधी रह गई और धीरे-धीरे फिल्म धूल चाटने को मजबूर हो गई। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को खूब ट्रोल किया गया था जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा। बता दें ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button