Box Office: रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बाद दूसरे दिन आधी हुयी, ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’, बस इतनी सी हुई कमाई
रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग लेने के बाद रिलीज़ के दूसरे दिन ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ ज़मीं पर आ गयी है. शुक्रवार को फ़िल्म के कलेक्शंस में तक़रीबन 50 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज़ की गयी है, जो फ़िल्म के भविष्य के लिए बेहद चिंताजनक है.
दिवाली के एक दिन बाद 8 नवंबर को रिलीज़ हुई ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान ने 52.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जिसने हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग का नया कीर्तिमान बनाया. ख़ुद आमिर ख़ान ने अपना ही रिकॉर्ड भी ब्रेक किया, मगर दूसरे दिन यानि शुक्रवार को फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुंह गिरी है.
#ThugsOfHindostan
HINDI:
Thu 50.75 cr, Fri 28.25 cr. Total: ₹ 79 cr
TAMIL + TELUGU:
Thu 1.50 cr, Fri 1 cr. Total: ₹ 2.50 cr
Total: ₹ 81.50 cr [5000 screens]India biz.#TOH— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2018
ट्रेड सूत्रों की मानें तो फ़िल्म ने महज़ 28 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो पहले दिन के मुक़ाबले 51 फ़ीसदी कम है। फ़िल्म का दो दिन का कलेक्शन 80 करोड़ के पार पहुंच गया है. 4 दिन लंबे ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म 100 करोड़ तो कमा लेगी, मगर इससे बहुत बड़े कलेक्शन की उम्मीद अब क्षीण पड़ने लगी हैं.
#ThugsOfHindostan has to show a positive upturn on Day 3 [today], else its sustainability from Day 5 [Mon] onwards will be extremely doubtful… One thing is crystal clear: #TOH has NOT met the monumental expectations… The BO numbers are doing the talking now.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2018
And the DECLINE begins… #ThugsOfHindostan slips on Day 2, facing a fall during #Diwali holidays… Mass belt / single screens are holding better, but the cracks are already showing at plexes… Day 3 [Sat] and Day 4 [Sun] are extremely crucial… #TOH
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2018
‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ का रन टाइम 2 घंटा 44 मिनट और 30 सेकंड है. भारत में फ़िल्म 5000 स्क्रींस पर रिलीज़ की गयी, जिनमें से 4500 से कुछ अधिक स्क्रींस सिर्फ़ हिंदी भाषा के लिए हैं, जबकि बाक़ी स्क्रींस तमिल और तेलुगु भाषा के लिए एलॉट की गयी हैं. ओवरसीज़ में 2000 स्क्रींस पर फ़िल्म उतारी गयी है। यह अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ है.