Hindi

बिग बी से लेकर अक्षय कुमार तक ने मानी पीएम मोदी की बात, बोले- ‘आपने ठीक कहा सर, हम जरूर करेंगे’

पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले देश की जनता को वोट देने के लिए जागरूक कर रहे हैं । इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज को ट्वीट करते हुए वोट डालने और लोगों को जागरूक करने की अपील की थी । इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा जैसे सितारे शामिल हैं.

 

अब कई स्टार्स ने पीएम मोदी के ट्वीट का रिप्लाई किया है । अमिताभ बच्चन ने पीएम को जवाब लिखते हुए कहा, ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, 90 करोड़ मतदाता, 543 विजेता । हर वोट संविधान की सर्वोच्चता के लिए है । संविधान लोकतंत्र की पवित्र पुस्तक हेै । 90 करोड़ मतदाता में से 60 करोड़ मतदाता, 35 वर्ष से कम के हैं । युवा कल के बारे में सवाल पूछते हैं बीते हुए कल के बारे में नहीं । इसलिए आने वाले कल के लिए वोट करें।’

 

वहीं अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपने सही कहा नरेंद्र मोदी जी। लोकतंत्र की असली पहचान चुनावी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी भी शामिल है। वोटिंग एक सुपरहिट प्रेम कथा है हमारे राष्ट्र और वोटर्स के बीच।’

https://twitter.com/akshaykumar/status/1105706905391980544

https://twitter.com/karanjohar/status/1105706601401376768

 

करण जौहर ने लिखते हैं, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हम एक बिरादरी के रूप में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समर्पित हैं और हम ठोस और लोकतांत्रिक भारत के लिए मतदान की शक्ति में संचार करने के लिए समर्पित हैं। जय हिंद।’

https://twitter.com/aamir_khan/status/1105737914653143041

 

इसके अलावा आमिर खान ने लिखा, ‘आपने ठीक कहा सर । माननीय प्रधानमंत्री जी हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का नागरिक हैं । हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए । अपनी अधिकार से अपनी आवाज को बुलंद करना चाहिए । वोट करें’ । एआर रहमान ने पीएम मोदी को रिप्लाई करते हुए कहा, ‘हम करेंगे । धन्यवाद ।’

Show More

Related Articles

Back to top button