Hindi

इस टीवी एक्टर की पत्नी एक महीने से है दुबई के जेल में बंद, किया है ऐसा जुर्म की कभी नहीं निकलेगी

टीवी की दुनिया वैसे तो बहुत अलग है पर आज हम टीवी की दुनिया के एक स्टार कलाकार के बारें में बता रहे है. जी हाँ इस कलाकार ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उसके साथ कभी ऐसा भी होगा. कहते है ना की वक्त किसी को भी झुकने को मजबूर कर सकता है. ऐसा ही हुआ है इस स्टार टीवी स्टार के साथ, क्योंकि इनकी पत्नी दुबई की जेल में फंस गई है. आइए जानते है की क्या है पूरा मामला-

टीवी एक्टर अमित टंडन – अमित का नाम टीवी की दुनिया में बहुत पोपुलर है. अपनी शानदार एक्टिग से अमित हमेशा लोगों में पहचाने जाते है. अमित की पत्नी का नाम रूबी टंडन है. रूबी इन दिनों दुबई में बुरी तरह से फंसी हुई है. अमित ने रूबी के साथ 2009 में शादी की थी और अब उनके एक बेटी भी है.

क्या है मामला – रूबी पर आरोप लगा है की उन्होंने सरकारी अधिकारीयों पर आरोप लगाया था. इसी वजह से रूबी को दुबई की पुलिस ने पकड़ लिया और अब उन्हें बेल नहीं मिल रही है. रूबी और अमित का मानना है की उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है और बहुत जल्द वो बाहर निकल जायेगी.

अमित ने कहा – अमित का कहना है की मुझे कानून और उनके नियमो पर पूरा भरोशा है. उन्होंने यह भी कहा की रूबी बहुत जल्द दुबई से यहाँ आ जायेगी. पर उसके लिए मुझे और मेरे सगे लोगों को धेर्य रखना पड़ेगा. कानून को मानता हूँ , और उम्मीद है की कानून सही फैंसला करेगा.

नहीं दी गई बेल – अमित ने बहुत बार रूबी को बाहर निकलवाने की कोशिश की है पर हर बार दुबई कोर्ट उनकी बेल रिजेक्ट कर देते है. अमित ने कहा है की वो हार नहीं मानेगे. हाँ बार बार कोर्ट की तरफ से मैं निराश हो रहा हूँ पर इसका मतलब यह नहीं की मैं रूबी को जेल में रहने दूंगा.

अमित ने अपने स्टेटमेंट में यह कहा – हाल ही में अमित ने इंडिया में लौटने के बाद यह कहा है ‘ मैं बहुत दुखी हूँ, की मेहनती और देखभाल करने वाली और अमीर गरीब को समान रूप से देखने वाली औरत आज जेल में है. रूबी पेशे से डॉक्टर है और वो भलीभांति जानती है की किसी से कैसा बर्ताव करना चाहिए, पर अब रूबी के साथ जो हो रहा है उसे सोचकर भी मुझे रोना आ रहा है. मैं नहीं जानता की वो बाहर कैसे निकलेगी पर मैं हर वो कोशिश कर रहा हूँ.

 

Show More

Related Articles

Back to top button