अमित शाह ने कहा ‘बौद्ध, हिंदू और सिखों’ को छोड़ सभी घुसपैठिये होंगे देश से बाहर’ तो कुछ फिल्म सितारों ने कहा – नफरत की राजनीति…
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साफ-साफ कह दिया है कि उनका पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि पूरे देश में एनआरसी को लागू किया जाए. अमित शाह का कहना है कि इस देश से बुद्ध, हिंदू और सिखों को छोड़ सभी घुसपैठियों को निकाल बाहर किया जाएगा. अमित शाह एक रैली को संबोधित कर रहे थे. अमित शाह के इस बयान पर बॉलीवुड से कड़ा रिएक्शन आया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट , सोनी राजदान और ओनिर ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर इस पर रिएक्शन दिया है. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के मतदान आज हुए हैं.
https://twitter.com/BJP4India/status/1116246724119371776
पूजा भट्ट ने अमित शाह के इस बयान पर रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया हैः ‘अगर यह सांप्रदायिक नहीं है तो मैं नहीं जानती यह क्या है. अगर यह बंटवारे का भय पैदा करना नहीं है तो मैं नहीं जानती यह क्या है. अगर यह नफरत की राजनीति नहीं है तो मैं नहीं जानती यह क्या है. क्या यही भारत है? या धर्मनिरपेक्ष भारत के विचार को हाईजैक कर लिया गया है?’
If this is not communal I don’t know what is. If this is not an appalling display of division I don’t know what is. If this is not the politics of hate I don’t know what is. Is this India? Or is the very idea of secular India being hi-jacked? pic.twitter.com/Ccol9ip4ha
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) April 11, 2019
जबकि बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर ने ट्वीट किया हैः ‘काफी लंबे समय बाद इस तरह की परेशान करके रख देने वाली बात पढ़ी.’
The most disturbing thing I have read in a long time. https://t.co/QEwawyveT2
— iamOnir (@IamOnir) April 11, 2019
https://twitter.com/Soni_Razdan/status/1116300005558689794
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान ने लिखा है: ‘इस बदतर मैंने कभी कुछ नहीं पढ़ा…अगर ये लोग जो कह रहे हैं, वैसा ही होगा तो भारत की मदद सिर्फ भगवान ही कर सकता है.’ इस तरह बॉलीवुड के सितारों ने अमित शाह के इस बयान कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का ये बयान सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/Soni_Razdan/status/1116300485097447424