Hindi

आमिर खान करने जा रहे हैं तीसरी शादी, इस अभिनेत्री के साथ बसाने वाले हैं घर !

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता आमिर खान अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। जब भी उनकी कोई फिल्म आनी होती है इस बात का फैसला दर्शक पहले ही कर लेते हैं कि वो सुपर हिट होगी। आमिर खान की जितनी तारीफ की जाए वो कम लगती है। लेकिन शादी के मामले में आमिर खान कितने परफेक्ट हैं वो कहना थोड़ा मुश्किल लगता है।

जिस तरह आमिर खान का नाम बॉलीवुड की अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ जोड़ा जा रहा है वो कई सवालिया निशान खड़े करते हैं। पहले हीं आमिर खान ने किरण खान से दूसरी शादी की हुई है, ऐसे में अब तीसरी शादी की खबर ने आमिर के चाहनेवालों के बीच तहलका मचा रक्खा है. इन दिनों आमिर खान अपनी आगामी फिल्म “ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान” शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. आमिर खान की इस फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी नज़र आने वाली है.

Amir Khan

बता दें की बॉलीवुड में सना ने आमिर खान स्टारर फिल्म “दंगल” से अपना फिल्मी डेब्यू किया था. फिल्म दंगल की सफलता ने सना को बॉलीवुड में अच्छी खासी पहचान दिलाने का काम किया. सना के अभिनय को खूब सराहना मिली बावजूद इसके फातिमा को फिल्मों में काम नहीं मिल पा रहा. दूसरी फिल्म भी इन्हें आमिर खान ने ही दी जिसका नाम “ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान” है.

ख़बरों की माने तो फातिमा फिल्मों में काम पाने की खातिर भर शक प्रयाश कर रही हैं लेकिन फिर भी उन्हें कोई काम देने को तैयार नहीं. अब सोचने वाली बात है कि आखिर फातिमा जैसी खूबसूरत और मंझि हुई एक सफल अभिनेत्री को बॉलीवुड इंडस्ट्री में आमिर खान के अलावा कोई और काम क्यों नहीं दे रहा ? क्या फातिमा की किसी से दुश्मनी है ? तो जवाब यही आता है कि नहीं ? क्या उन्हें एक्टिंग नहीं आती ? ऐसा तो बिलकुल भी नहीं है. वो एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं इसमें कोई शक नहीं. तो फिर उन्हें काम क्यों नहीं मिल रहा ?

Amir Khan

अब इन सवालों के जवाब तो हम पूरी जिम्मेदारी के साथ नहीं दे सकते लेकिन खबरों की माने तो ये अफवाह फैली हुई है कि चुकी फातिमा ने आमिर खान से कुछ ज़्यादा हिं नज़दीकियां बनाई हुई है जिस वजह से उन्हें कोई भी काम देने को तैयार नहीं.

अब ये तो हम सभी जानते ही हैं कि फातिमा को बॉलीवुड में पहला ब्रेक आमिर खान ने हिं दिया था. फिल्मों के लिए वो जिनके पास भी जातीं हैं उन्हें सिर्फ यही जवाब मिलता है कि चुकी वो आमिर खान कि प्रोडक्ट हैं तो उन्हें वही काम भी देंगे.

इन सबके साथ जो सबसे बड़ी खबर आजकल वायरल हो रही है वो ये कि जल्द हिं आमिर खान फातिमा से तीसरी शादी करने जा रहे हैं. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है इस बात कि पुष्टि हम नहीं करते हैं. ये तो वक़्त हिं बताएगा कि आमिर कि तीसरी शादी कि खबर कितनी पक्की है.

Show More

Related Articles

Back to top button