Hindi

तो इस वजह से सलमान खान और आमिर खान की फ़िल्में हिट होती है !

ढिशूम – जॉन अब्राहम और वरुण धवन ने इस फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। इस फिल्म को सिनेमा में तरक्की दिलाने के पीछे फिल्म का गाना ढिशूम सबसे ज्यादा अहम था। यह गाना हर तरफ आज भी सुर्खियाँ बटोरता रहता है।

अकिरा – इस फिल्म के ट्रेलर के बाद एक गाना लॉन्च किया गया। यह गाना था ‘रज्ज रज्ज के’ इस गाने ने हर तरफ अपनी पहचान बना ली थी। यहाँ तक की ट्रेलर से ज्यादा गाने को डाउनलोड मिले थे। इस गाने को सोनाक्षी सिन्हा ने खुद गाया था । इस वजह से फिल्म ने भी अच्छी कमाई की और गाने ने भी अपनी लोकप्रियता हासिल कर ली थी।

Previous page 1 2 3 4
Show More

Related Articles

Back to top button