Hindi

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोफ से तलाक में 2.52 लाख करोड़ के शेयर लेकर मैकेंजी बनीं चौथी सबसे अमीर महिला

अमेजन के सीईओ जेफ बेजोफ (Amazon Founder Jeff Bezos) की तलाक की प्रक्रिया पूरी हो गई हैं. 2.52 लाख करोड़ के शेयर लेकर मैकेंजी (Mackenzie) दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बन गई हैं. एग्रीमेंट के मुताबिक, मैकेंजी (Mackenzie) ने 75 प्रितशत शेयर और अपने हिस्से के वोटिंग राइट्स बेजोस को दे दिए हैं. बेजोस (Jeff Bezos) और मैकेंजी (Mackenzie) के पास 16 प्रतिशत शेयर थे. अब उनमें से 4 प्रतिशत शेयर मैकेंजी के पास हैं.

मैकेंजी ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘मैं वॉशिंगटन पोस्ट, ब्लू ऑरिजिन और 5 फीसदी अपने ऐमजॉन का स्टॉक एवं वोटिंग कंट्रोल छोड़कर खुश हूं. मैं ऐसा जेफ को इन अविश्वनीय कंपनियों को सही तरीके से चलाने और उनका समर्थन करने के लिए कर रही हूं. मैं खुद के प्लान को लेकर भी एक्साइटिड हूं. मैं अपने अतीत के लिए कृतज्ञ हूं और भविष्य को लेकर आशान्वित हूं.’

 

मैकेंजी चौथी सबसे अमीर महिला बन चुकी हैं. मैकेंजी की नेटवर्थ 36.5 अरब डॉलर हो चुकी है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया की सबसे अमीर महिला फ्रेंकोइस मीयर्स हैं. जो लोरियल की मालकिन हैं. उनकी नेटवर्थ 53.7 अरब डॉलर है. दूसरे नंबर पर एलाइस वॉल्टन हैं जो वॉलमार्ट की मालकिन हैं. उनकी नेटवर्थ 44.2 अरब डॉलर है.

जेफ बेजोस और मैकेंजी के शादी को 25 साल पूरे हो चुके थे. जेफ बेजोस ने साल 1993 में मैकेंजी (MacKenzie) से शादी की. जेफ और मैकेंजी के चार बच्चे भी हैं. जेफ और मैक की मुलाकात कॉलेज के दौरान हुई. दोनों ने एक साथ इनवेंस्टमेंट फर्म D.E Shaw में काम किया. दोनों ने साल 1993 में शादी की और 1994 में वॉशिंगटन के शहर सिएटल में शिफ्ट. इसी साल जेफ बेजोस ने अमेजन की शुरुआत की.

Show More

Related Articles

Back to top button