Hindi

इस स्टार किड की खूबसूरती के आगे फ़ैल हो जायेगी श्रधा और आलिया

वैसे तो बॉलीवुड में हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर कॉम्पीटिशन होता रहता है. और सभी अपने आप को अव्वल बनाने के लिए खूब मेहनत करते हैं. बॉलीवुड की दुनिया बहुत रंगीन है और यहाँ के रंग बहुत ही अनोखे है. और जब बात खूबसूरती की आती है तो आज सभी के मुहं पर सिर्फ दो ही नाम है. आलिया और श्रधा , पर अब ऐसा लगता है की अगर यह स्टार किड एक बार बॉलीवुड में आ गई तो इनका नाम लोग भूल ही जायेगे. आज हम एक ऐसी लड़की के बारें में बताने वाले है जो पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती से पहचान बना चुकी है. वो कोई और नहीं बॉलीवुड के स्टार की बेटी है पर आज तक किसी फिल्म में नजर नहीं आई है, फिल्म में नजर ना आने के बावजूद भी लोगों के दिल में उसने एक ख़ास पहचान बना ली है.

यह है वो स्टार किड – वैसे यह कहा जा सकता है की आलिया भट्ट बहुत सुंदर अभिनेत्री है पर यह भी डर है की कहीं खुबसुरत अभिनेत्रियों में आलिया नाम तो बचेगा पर आलिया कपूर बन जाएगा. जी हाँ हम बात कर रहे हैं करन कपूर की बेटी आलिया कपूर की जो इतनी खुबसुरत है की आज भी उनके पास बहुत से फिल्मों के ऑफर जाते है.

बॉलीवुड दुनिया से दूर है आलिया कपूर – वैसे तो कपूर खानदान हमेशा बॉलीवुड से जुड़ा रहा है. पर आलिया अभी बॉलीवुड में आना नहीं चाहती है. पर अपने आप को इतना ग्लैमरस बनाकर रखा है की कोई भी उन्हें किसी अभिनेत्री की तरह ट्रीट करता है.

आलिया के दादा रहे है बॉलीवुड किंग – जी हाँ हम बात कर रहे है शशि कपूर जिन्होंने बॉलीवुड को अनेक अभिनेत्रियाँ दी है और अनेक अभिनेता दिए है. कहा जा सकता है की बॉलीवुड की नींव  तो पृथ्वीराज कपूर  ने रखी थी पर उसपर दीवार इन्होने ही बनाई थी. जी हाँ

करिश्मा और करीना ने दिया था बॉलीवुड को अलग रुख – बॉलीवुड की दुनिया को कपूर खानदान ने ही एक अलग रुख दिया था. आज दुनिया भर में उनके चर्चे होते है. करीना कपूर और करिश्मा कपूर दोनों ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनाया है. और अब उनके परिवार की आलिया कपूर कभी भी बॉलीवुड में अपना डंका बजा सकती है.

अभी लंदन में है आलिया कपूर – वैसे आलिया कपूर अभी लंदन में है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button