Hindi
आलिया ने दिया शाहरुख़ खान के बारे में ऐसा बयान की आप भी जानना चाहेंगे

आम लोगों से मिलना करते हैं पसंद आलिया भट्ट के बयान के अनुसार शाहरुख़ खान एक मिलनसार इन्सान है जो की आम लोगों के मिलना काफी पसंद करते है। शाहरुख़ खान बॉलीवुड के किंग होने के बाबजूद भी अपनी अकड नही दिखाते हैं अन्यथा इतना स्टारडम मिलने के बाद कुछ के तो तेवर ही बदल जाते हैं। अब तक शाहरुख़ में ऐसी कोई चीज देखने को नही मिली है।