Hindi

इस पा‍किस्तानी शो को देखकर आल‍िया ने ‘कलंक’ में न‍िभाया रूप का रोल

आल‍िया भट्ट फिल्म कलंक में रूप के रोल में नजर आने वाली हैं. कलंक में आल‍िया के रोल की झलक ट्रेलर और उनके सुपरह‍िट गाने ‘घर मोरे परदेसिया’ में नजर आ चुकी है. आल‍िया के लुक को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं. लेकिन इस रोल को करने के लिए आलिया ने क्या खास तैयारी की थी, इस बारे में पहली बार बताया.

https://www.instagram.com/p/BvI6ZLJnqHs/?utm_source=ig_embed

 

आल‍िया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि डायरेक्टर अभ‍िषेक वर्मन ने उन्हें इस रोल को करने से पहले ह‍िंदी स‍िनेमा की चुन‍िंदा फिल्में देखने को कहा था. आल‍िया ने बताया, मैंने फिल्म मुगल-ए-आजम, उमराव जान देखी. इन फिल्मों को देखकर मैं अपनी बॉडी लैंग्वेज और रोल में ग्रेस लाने की कोश‍िश की. इस फिल्म के लिए आल‍िया भट्ट ने अपने को स्टार फवाद खान का टीवी शो ज‍िंदगी गुलजार है देखा.

https://www.instagram.com/p/Bv9Xj_tDZ6O/

 

आलिया ने बताया कि डायरेक्टर अभ‍िषेक वर्मन ने मुझे फवाद खान का शो ज‍िंदगी गुलजार है देखने का सुझाव दिया. इसकी वजह थी कशफ का रोल. शो ज‍िंदगी गुलजार है में कशफ का जो लीड रोल है वो काफी हद तक कलंक में न‍िभाए मेरे रूप कि किरदार जैसा है. कशफ पूरे शो में ज्यादा खुश नहीं र‍हती है क्योंकि उसके कंधों पर पूरे घर की ज‍िम्मेदारी है, लेकिन वो बहुत स्ट्रॉग है. ऐसा ही किरदार कलंक में रूप का है.

https://www.instagram.com/p/Bvi_weujPqj/

 

Show More

Related Articles

Back to top button