Hindi

जाने क्यों कंगना रनौत से आलिया भट्ट ने मांगी माफ़ी बोलीं – “पर्सनली माफी मांगूंगी”

कंगना रनौत ने हाल ही में आलिया भट्ट और आमिर खान का नाम लेते हुए उन पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। कंगना ने कहा था कि सेलेब्स ‘मणिकर्णिका’ को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। अब हाल ही में आलिया ने इस पर अपनी बात रखी है। आलिया ने कहा, ‘अगर कंगना मुझसे नाराज हैं तो मैं पर्सनली उनसे माफी मांगूंगी। मुझे नहीं लगता मैंने उन्हें जानबूझकर अपसेट किया है। अगर वो मुझसे अपसेट हुई हैं तो मैं उनसे निजी तौर पर माफी मांगूंगी।’

कंगना की तारीफ में आलिया ने कहा, ‘मैंने हमेशा से ये कहा है कि बतौर एक्टर और पर्सन मैं उन्हें बेहद पसंद करती हूं क्योंकि वे बेबाक हैं। ऐसा रास्ता चुन्ना बहुत हिम्मत का काम है। मैं किसी परेशानी के बारे में कुछ नहीं जानती थी। मैं शूटिंग में बिजी थी इसलिए मैं बस यही कह सकती हूं कि मैं किसी को नाराज नहीं करना चाहती।’

कंगना ने ‘मणिकर्णिका’ को सपोर्ट न मिलने पर कहा था, ‘मेरी मूवी के ट्रायल में कोई नहीं आता, लेकिन जब उनकी बारी आती है तो वो बेशर्म होकर मुझे फोन कर बुलाते हैं। आलिया ने मुझे राजी का ट्रेलर भेजा था और कहा था कि प्लीज जरूर देखना। राजी का ट्रेलर देखने के बाद मैंने गुलजार और आलिया को फोन किया था, लेकिन मेरी फिल्म के लिए मुझे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। आमिर ने मुझे दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के लिए फोन किया था। लेकिन मेरी फिल्म के लिए किसी के पास समय नहीं होता।’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker