Hindi

जाने आलिया भट्ट की मां ने क्यों कहा कभी-कभी सोचती हूं कि मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए। वहां पर ज्यादा खुश रहूंगी।

‘सर’, ‘सड़क’ और ‘राजी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सोनी राजदान हर मुद्दे पर बेबाकी से राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। सोनी की जल्द ही ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ फिल्म आने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सोनी राजदान ने ऐसी बात कह दी जिससे उनका बयान चर्चा में आ गया।

सोनी राजदान ने कहा- ‘जब भी मैं कुछ बोलती हूं तो ट्रोल का हिस्सा बन जाती हूं। मुझे देशद्रोही कहा जाता है। कभी-कभी सोचती हूं कि मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए। वहां पर ज्यादा खुश रहूंगी। वहां खाना भी बहुत अच्छा है। आप लोगों ने ही ट्रोल कर कहा कि पाकिस्तान जाओ, इसलिए पाकिस्तान जाऊंगी।’

सोनी ने आगे कहा – ‘मैं अपनी मर्जी से पाकिस्तान छुट्टियां मनाने जाऊंगी।’ इस इंटरव्यू में सोनी ने यह भी कहा कि उन्हें ट्रोलर्स के पाकिस्तान भेजने वाली बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। इसके साथ ही सोनी राजदान ने देश के मौजूदा हालात पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी। सोनी ने कहा- ‘मैं भारत के पूरी तरह हिंदू देश बनने के खिलाफ हूं। पाकिस्तान में मिला जुला कल्चर नहीं है, इसी वजह वह बेहतर देश नहीं बन सका।’

सोनी राजदान की फिल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ (No Fathers in Kashmir) 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सोनी राजदान के अलावा इअश्विन कुमार, अंशुमान झा और कुलभूषण खरबंदा सहित कई बड़े कलाकार हैं। इस फिल्म में नूर की कहानी दिखाई गई है। नूर एक एक ब्रिटिश भारतीय है जो अपने लापता पिता का पता लगाने के लिए कश्मीर वापस आता है। वहां पर वह माजिद से दोस्ती करता है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि माजिद किस तरह से उसके पिता को खोजने के लिए मदद करता है।

Show More

Related Articles

Back to top button