Hindi

आलिया भट्ट को छठी क्लास में हुआ था पहला प्यार, जानें अब तक कितने लोगों के साथ रहा अफेयर

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री की लिस्ट में शुमार आलिया भट्ट जितनी खूबसूरत हैंं उतनी ही क्यूट भी है। आखिर उनकी उम्र भी तो काफी छोटी है। आए दिन आलिया भट्ट किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। फिर चाहे बात अपनी फिल्मों को लेकर हो या फिर उनकी निजी जिंदगी की वजह से हो। आज हम आपको आलिया भट्ट के पहले प्यार के बारे में बताएंगे। साथ ही बताएंगे कि आज तक आलिया भट्ट के किन-किन लोगों के साथ अफेयर के चर्चे रहे हैं।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
आलिया भट्टआजकल बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता रणबीर कपूर के साथ खूबसूरत अभिनेत्री आलिया भट्ट के प्यार के किस्से चर्चा का विषय है। ये दोनों पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी के दिनों से इनके बीच प्यार के किस्से और चर्चित होने लगे। आए दिन दोनों को एक साथ देखा जाता है। बता दें कि इनकी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र में आप आलिया भट्ट और रणवीर कपूर को एक साथ देख पाएंगे।

कविन मित्तल और आलिया भट्टआलिया भट्टदेश के जाने-माने बिजनेसमैन सुनील मित्तल के बेटे हैं कविन मित्तल। मित्तल के साथ आलिया भट्ट के प्यार के किस्से भी खूब रहे। ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कविन से आलिया की मुलाकात एक सिनेमाघर में हुई थी उसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन अचानक ही दोनों फिर एक-दूसरे से जुदा हो गए।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट
आलिया भट्टसिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आलिया भट्ट के अफेयर ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी। दोनों एक साथ फिल्म में काम भी कर चुके हैं, जिनमें “कपूर एंड संस’ और “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” शामिल हैं। लेकिन सिद्धार्थ और जैकलीन की नजदीकियों ने आलिया भट्ट से सिद्धार्थ की दूरियां बढ़ा दी।

वरुण धवन और आलिया भट्टआलिया भट्टवरुण धवन और आलिया भट्ट के अफेयर ने भी खूब चर्चे बटोरे। लोगों को इनकी जोड़ी बहुत पसंद आई। पर्दे पर भी इनकी केमिस्ट्री ने जमकर सुर्खियां बटोरी लेकिन इन दोनों की जोड़ी ज्यादा दिनों तक टिक ना सकी और दोनों एक-दूसरे से दूर हो गए।

अली ददारकर और आलिया भट्ट
आलिया भट्टअभिनेत्री आलिया भट्ट के दूसरे प्यार थे अली ददारकर। आलिया भट्ट और अली ददारकर एक ही क्लास में पढ़ते थे। और आठवीं क्लास तक इन दोनों ने एक साथ पढ़ाई की थी। खबरों की मानें तो अली आलिया के दूसरे बॉयफ्रेंड थे।

रमेश दुबे और आलिया भट्ट
आलिया भट्टआलिया भट्ट का पहला प्यार थे रमेश दुबे। खबरों की मानें तो आलिया भट्ट जब छठी क्लास में थी तो रमेश दुबे से प्यार कर बैठी थींं। रमेश दुबे आलिया के क्लासमेट थे। उनकी तस्वीर उपलब्ध नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button