Hindi

आलिया भट्ट ने अपने ड्राइवर को घर खरीदने के लिए दिए 50 लाख रुपये, जूहू में बुक कराया आलीशान फ्लैट

आलिया भट्ट की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही बेहतरीन हैं । एक के बाद एक हिट फिल्में देकर वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गई हैं । वहीं रणबीर कपूर के साथ रिलेशन को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं । दोनों की फैमिली भी इनके रिश्ते से बहुत खुश है । आलिया इस बार एक बहुत ही खास वजह से चर्चा में आ गई हैं.


आलिया भट्ट की जिंदगी में उनके पिता महेश भट्ट, मेंटर करण जौहर और ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर सबसे ज्यादा मायने रखते हैं । लेकिन इन तीनों के अलावा भी एक शख्स ऐसा है जिसके लिए आलिया कुछ भी कर सकती हैं । हाल ही में आलिया ने ये बात साबित भी कर दी है.

ये शख्स हैं आलिया के ड्राइवर सुनील और उनका हेल्पर अमोल । जब आलिया ने अपना करियर साल 2012 में शुरू किया था तबसे ये दोनों उनके साथ हैं । आलिया इन दोनों शख्स को अपने परिवार का हिस्सा मानती हैं । इसलिए उन्होंने सुनील और अमोल को 50 लाख रुपए का घर गिफ्ट किया है.

आलिया ने अपने बर्थडे पर सुनील और अमोल को ये महंगा तोहफा दिया । आलिया ने सुनील और अमोल को 50-50 लाख रुपए दिए । जिससे वो मुंबई में अपना घर खरीद सकें । खबरों की मानें तो सुनील और अमोल ने जुहू और खार इलाके में अपना 1 बीएचके घर बुक कर लिया है ।

Show More

Related Articles

Back to top button