Hindi

‘कलंक’ की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट के साथ हुई ऐसी अनहोनी, कि चल भी नहीं पा रही.

इन दिनों आलिया भट्ट बॉलीवुड में सबसे टॉप की एक्ट्रेस सुमार है, आलिया के पास फिल्मो की लाइन लगी है, इसलिए इन दिनों वो हर दिन शूट कर रही है जहाँ आलिया ने जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की शूटिंग खत्म कर ली है वहीँ इन दिनों वो एक साथ दो फिल्मो की शूटिंग कर है है एक है ‘ब्रह्मास्र’ और दूसरी है कलंक दोनों ही फिल्मे करण जोहर के बैनर की है.

https://www.instagram.com/p/BkKB3RfH4As/?hl=en&taken-by=aliaabhatt

आलिया आजकल ‘कलंक’ की शूटिंग कर रही हैं, ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा है जिसमे खूब सारा एक्शन है.इस फिल्म का सेट गोरेगांव फिल्म सिटी में लगाया गया जहाँ एक एक्शन सीन  के दौरान आलिया सीड़ियों से गिर गयी जिससे आलिया के पैर में चोट आ गयी है उनके पैर में मोच आ गई है जिससे आलिया को चलने में दिक्कत हो रही है,हालांकि आलिया ने शूटिंग नहीं रोकी

बता दें कि इससे पहले आलिया ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर भी घायल हो गई थीं  3 महीने में यह दूसरी बार है जब आलिया चोटिल हुई हैं.

कलंक की शूटिंग में वरुण धवन को भी चोट लग गयी थी,और वरुण ने भी शूटिंग नही रोकी.कलंक अगले साल रिलीज होने वाली है इस फिल्म में संजय दत्त,माधुरी दीक्षित,वरुण धवन,आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा  भी हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button