Hindi

पाकिस्तान एक्टर अली जफर ने की इमरान खान की तारीफ, इंडियन बोले- “अब भारत कभी इंडिया आएगा तो पिट जायेगा”

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल चल रहा है. भारत के हर कोने से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग चल रही है. इस दौरान पाकिस्तानी सिंगर-एक्टर अली जफर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान की सोशल मीडिया पर तारीफ की. इसके अलावा इमरान ने यह भी कहा कि अगर भारत हम पर हमला करेगा तो हम भी जवाब देंगे. उनके इसी बयान को लेकर पाकिस्तानी सिंगर-एक्टर अली जफर ने ट्विटर पर लिखा, “क्या स्पीच है सर.”

https://twitter.com/AliZafarsays/status/1097775995493539840

पुलवामा की घटना से नाराज लोगों ने सोशल मीडिया पर एक्टर को भारत आने पर सबक सिखाने की धमकी दी. दरअसल, पुलवामा के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालत पर इमरान खान ने बिना सबूत भारत की ओर से लगातार इल्जाम लगाने की बात की. इमरान ने कहा, “पुलवामा मामले में हो रही जांच को लेकर पाकिस्तान भारत का सपोर्ट करेगा. अगर इस हमले का पाकिस्तान के साथ लिंक मिलता है तो हम जिम्मदारों पर कार्रवाई करेंगे.”

https://twitter.com/followaanchal/status/1097794991248809985

https://twitter.com/JpVerma47863505/status/1097820305085452288

https://twitter.com/AgarwalRashi/status/1097794604882149376

https://twitter.com/Bhak_Bhosdike/status/1097831767984095232

https://twitter.com/prakashpandya7/status/1097814295168016384

https://twitter.com/anurag13may/status/1097793860737163264

https://twitter.com/GDarshanG/status/1097804143866118144

https://twitter.com/weluvnamo/status/1097796913154396160

https://twitter.com/GDarshanG/status/1097804143866118144

जफ़र की प्रतिक्रिया भारतीयों को पसंद नहीं आई. लोगों ने यह तक कह डाला कि दोबारा भारत मत आना वरना बहुत पिटाई होगी. एक यूजर ने लिखा- अब आके दिखा इंडिया में. एक और यूजर ने लिखा- बेरोजगारी में इंसान क्या-क्या अनाप-शनाप सोचता है. बता दें कि अली जफर ने बॉलीवुड फिल्में तेरे बिन लादेन, डियर जिंदगी, किल दिल जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

Show More

Related Articles

Back to top button