HindiNews

2 बच्चों की मां ने इस एक्टर पर लगाया था रेप का आरोप, अब उसने मांग लिए 1 अरब रुपए

हाल ही में पाकिस्तानी  एक्टर अली जफर पर सिंगर मीशा शफी ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था, इस मामले में मीशा ने सोशल मीडिया पर अली के चरित्र के बारे में लिखते हुए कई आरोप लगाए थे.

बता दें कि मीशा ने #MeToo कैंपेन के तहत टि्वटर पर लिखा था, ‘मुझे इंडस्ट्री में रहते हुए अली जफर ने कई बार यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया । यह मेरे साथ तब हुआ जब मैं दो बच्चों की मां थी ये  मेरे और मेरे परिवार के लिए सदमे भरी घटना थी’

अली को मैं कई साल से जानती थी और उनके साथ मैंने स्टेज भी शेयर किया था। मैं उनके इस व्यवहार से छला हुआ महसूस कर रही हूं और मैं जानती हूं कि मैं अकेली नहीं हूं।’ मीशा ही नहीं अली पर और भी कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

वहीँ पाकिस्तानी  फिल्मो की मेकअप आर्टिस्ट लीना घान ने भी अली पर आरोप लगाया था कि, ‘मैं लंबे समय से अली के साथ काम कर रही हूं, दोस्तों के साथ कई बार वे बदतमीजी की हद पार कर जाते हैं. महिलओं के साथ बुरा व्यवहार करते हैं,अली के अश्लील कमेंट आज भी याद हैं, इससे पता चलता है कि उन्हें महिलाओं को सम्मान देना नहीं आता.

अब अली ने मीशा के खिलाफ शनिवार को मानहानि का मुकदमा दायर किया है, इसमें उन्होंने 1 अरब रुपए का दावा किया है. जफर ने नोटिस में कहा, ‘मीशा ने झूठे और मुझे बदनाम कर देने वाले आरोप लगाए हैं.

<

इससे मेरी प्रतिष्ठा, छवि और जीविका को भारी नुकसान हुआ है, जो बदनामी करने वाले आरोप मेरे ऊपर लगे हैं वो पूरी तरह से झूठे हैं. इन आरोपों से मेरी छवि खराब करने की साजिश रची की गई है,यह दुर्भावनापूर्ण एक लड़ाई शुरू की गई है.

अभी ये मामला कोर्ट में चल रहा है जल्दी ही इस मामले में कोई फैसला आएगा. आपको बता दें  की मिशा और अली दोनों ने ही हिंदी फिल्मो में काम किया है, अली जहाँ हिन्दुस्तान में एक बहुत बड़ा नाम है अली ने मेरे ब्रदर की दुल्हन डिअर जिन्दगी जैसे फिल्मो में काम किया है वहीँ मिशा ने भाग मिल्खा भाग में काम किया.

Show More

Related Articles

Back to top button