Hindi

जाने कैसे हो गए “मिर्जापुर’ के “गुड्डू भईया” अली फजल के न्यूड फोटोज लीक,

कुछ दिनों से लगातार विवाद का हिस्सा बने हुए ऐक्टर अली फजल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इसकी वजह उनके जरिए पोस्ट किया गया एक विडियो है जिसमें उन्होंने बताया कि उनके न्यूड फोटोज लीक हो गए हैं.

उन्होंने सभी से इस मामले में उनकी प्रिवेसी का सम्मान करने की अपील की है।


इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुए विडियो में अली फजल ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं यह सब कैसे कहूं लेकिन अब चूंकि फोटोज लीक हो चुके हैं ऐसे में मेरे पास यह स्वीकार करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है कि हां जो फोटोज लीक हुए हैं वह मेरे ही हैं। इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं बोलना चाहता हूं।’

https://www.instagram.com/p/BuOXHJ0lNda/?utm_source=ig_embed

ऐक्टर ने आगे इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘पहली बात तो यह कि यह एक बेहद प्राइवेट मैटर है और इसके लिए मुझे किसी को खासतौर से मीडिया को सफाई देने की जरूरत नहीं है। मुझे नहीं पता ये कैसे बाहर गईं। यह काफी पर्सनल मोमेंट है। मैं इस घटना की जड़ तक जाऊंगा और पता लगाकर रहूंगा कि यह काम किसने किया है। यह बहुत ही घटिया हरकत है। मेरे रियल फैन्स और परिवार को मैं कहना चाहूंगा कि मैं जल्द ही इस मामले के बारे में और जानकारी पता लगने पर आपको बताऊंगा।’

Show More

Related Articles

Back to top button