Hindi

औरतों के रोल करने के कारण मेरे बेटे को स्कूल में चिढ़ाते हैं बच्चे : अली असगर

कॉमेडियन अली असगर इन दिनों सुर्खियों में हैं. वो कई कॉमेडी शो में महिला का किरदार निभा चुके हैं. द कपिल शर्मा शो में उनके दादी के किरदार को खूब पसंद किया जाता है. इस रोल से वो काफी फेमस भी हुए हैं. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने महिला के किरदार को लेकर खुलकर बातचीत की और अपनी बेटे की परेशानियों का जिक्र किया.

https://www.instagram.com/p/BsaXr9PBY3n/

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में असगर बताया, “महिला का किरदार निभाते-निभाते मुझे लगता है कि मैं इस कैरेक्टर में अटक गया हूं. मैं इस रोल को तोड़ने और एक परफॉर्मर के रूप में उभरने के तरीके तलाश रहा हूं. मैं काफी लंबे समय से टीवी पर महिला किरदार निभा रहा हूं. एक वक्त था, जब मैं एक हफ्ते में टीवी पर कई महिला किरदार निभाया करता था. जब मैं घर लौटता था और पर्दे पर खुद को देखता था तो मैं सोचता था कि मैं क्या कर रहा हूं?”

https://www.instagram.com/p/BtBYa3KBwmg/

“मुझे उस समय बहुत बुरा लगा जब मेरे बेटे ने मुझे बताया कि उसके स्कूल के दोस्त मेरे किरदार के नाम से उसे चिढ़ाते हैं. उसे परेशान करते हैं. मेरे बेटे ने मुझसे कहा कि पापा क्या आप एक एक्टर के तौर पर कुछ और नहीं कर सकते? यह मेरे लिए चिंताजनक बात थी.”

Related Articles

Back to top button